ETV Bharat / city

चिट्टे समेत मां-बेटी और दामाद गिरफ्तार, डेढ़ लाख से ज्यादा की नगदी बरामद

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डाऊनडेल में एक ढारे में चिट्टे का कारोबार चल रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर ढारे में रेड कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस तीनों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है.

heroine-recovered-in-shimla
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 11:55 PM IST

शिमला: बुधवार शाम डाउनडेल में पुलिस ने एक ढारे में रेड के दौरान 0.69 ग्राम चिट्टा और 1लख 94 हजार 350 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने ढारे में रह रही महिला को उसकी बेटी और दामाद सहित गिरफ्तार किया है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डाऊनडेल में एक ढारे में चिट्टे का कारोबार चल रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर ढारे में रेड कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस तीनों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पकड़े गए आरोपियों के संबंध किसी बड़े नशा तस्कर के साथ हैं या नहीं. आरोपियों ने पुलिस के सामने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि चिट्टे की खेप कहां से लाई जाती थी.

डीएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने कहा कि पुलिस ने डाऊनडेल में एक ढारे में रेड डाली थी. ढारे से चिट्टा सहित नगदी बरामद हुई है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

शिमला: बुधवार शाम डाउनडेल में पुलिस ने एक ढारे में रेड के दौरान 0.69 ग्राम चिट्टा और 1लख 94 हजार 350 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने ढारे में रह रही महिला को उसकी बेटी और दामाद सहित गिरफ्तार किया है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डाऊनडेल में एक ढारे में चिट्टे का कारोबार चल रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर ढारे में रेड कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस तीनों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पकड़े गए आरोपियों के संबंध किसी बड़े नशा तस्कर के साथ हैं या नहीं. आरोपियों ने पुलिस के सामने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि चिट्टे की खेप कहां से लाई जाती थी.

डीएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने कहा कि पुलिस ने डाऊनडेल में एक ढारे में रेड डाली थी. ढारे से चिट्टा सहित नगदी बरामद हुई है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Intro:
डाऊनडेल में पुलिस की रेड..
चिट्टा संग मां, बेटी और दामाद गिरफ्तार

पुलस ने शाम के समय डाली ढारे में रेड़
तीनों आरोपियों के पास से 0.69 ग्राम चिट्टा और 1,94, 350 रूपए बरामद
शिमला।
चिट्टा के कारोबार से प्रसिद्ध डाऊनडेल में पुलिस ने बुधवार शाम के समय ढारे में रेड डाली। ढारे से 0.69 ग्राम चिट्टा और 1,94, 350 रुपए बरामद किए है। पुलिस ने ढारे में रह रहे ओरापी अजित और उसकी पत्नी सहित उसकी सासु मां को गिरफ्तार किया है।
Body:पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डाऊनडेल में एक ढारे में चिट्टा का कारोबार चल रहा है। ऐसे में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि जो पैसे पुलिस ने बरामद किए है वह चिट्टा बेचकर ही उन्होंने कमाए थे। यह तीनों एक ही ढारे में रहते है। पुलिस तीनों आरोपियों की गंभीरता से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इनके तार किसी बड़े तस्कर के साथ जुड़े होंगे। फिलहाल पुलिस के समक्ष आरोपियों ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि यह चिट्टा को कहा से लाते थे और किससे सप्लाई करते थे। इन सभी के पीछे बड़े तस्कर होने की संभवना है। पुलिस जल्द ही तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेंगी। डाऊनडेल राजधानी का एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर पुलिस ने पहले भी नशीले पदार्थों के साथ कई तस्करों को दबोचा है। बावजूद इसके यहां पर नशे का कारोबार चल रहा है। यहां पर पुलिस भी तस्करों को पकडऩे में कोई कसरत नहीं छोड़ रही है। पुलिस का दावा है कि डाऊनडेल में समय-समय पर पुलिस कार्रवाई करती है।

Conclusion:पुलिस ने डाऊनडेल में एक ढारे में रेड डाली थी। ढारे से चिट्टा सहित नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इनसे पूछताछ जारी है। जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
-प्रमोद शुक्ला, डा.एस.पी. शिमला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.