ETV Bharat / city

Heroin recovered from youth in Sanjauli: संजौली में घूम रहा था संदिग्ध युवक, पुलिस ने बरामद की इतनी हेरोइन - Drug smuggler arrested in Sanjauli

शिमला में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संजौली (Heroin recovered from youth in Sanjauli) में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उक्त युवक से पुलिस ने 2.89 ग्राम हेरोइन बरामद की है. अब पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है कि यह युवक हेरोइन को कहां से लेकर आया था.

Heroin recovered from youth in Sanjauli
पुलिस थाना ढली.
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 3:10 PM IST

शिमला: नशे की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिमला पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संजौली में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड के पास एक युवक घूम रहा है जिसके पास कोई नशीला पदार्थ है. पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया और भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि (Heroin recovered from youth in Sanjauli) पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही उसे दबोच लिया. उसके कब्जे से 2.89 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

उक्त, गिरफ्तार युवक की पहचान त्रिलोक नेगी पुत्र मंगत राम नेगी गांव मसली चिड़गांव रोहडू के रूप में हुई है. पुलिस ने थाना ढल्ली में केस एफआईआर संख्या 78/22 यू/एस 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है. हालांकि, अब पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है कि यह युवक हेरोइन को कहां से लेकर आया था. पुलिस गिरफ्तार युवक से उन लोगों के नाम भी उजागर (Drug smuggler arrested in Sanjauli) करने की कोशिश कर रही है, जो इस नशे की तस्करी में संलिप्त हैं. बहरहाल, आज रविवार होने के कारण उसे कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. सोमवार को उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. हेड कांस्टेबल विनोद कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

शिमला: नशे की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिमला पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संजौली में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड के पास एक युवक घूम रहा है जिसके पास कोई नशीला पदार्थ है. पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया और भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि (Heroin recovered from youth in Sanjauli) पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही उसे दबोच लिया. उसके कब्जे से 2.89 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

उक्त, गिरफ्तार युवक की पहचान त्रिलोक नेगी पुत्र मंगत राम नेगी गांव मसली चिड़गांव रोहडू के रूप में हुई है. पुलिस ने थाना ढल्ली में केस एफआईआर संख्या 78/22 यू/एस 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है. हालांकि, अब पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है कि यह युवक हेरोइन को कहां से लेकर आया था. पुलिस गिरफ्तार युवक से उन लोगों के नाम भी उजागर (Drug smuggler arrested in Sanjauli) करने की कोशिश कर रही है, जो इस नशे की तस्करी में संलिप्त हैं. बहरहाल, आज रविवार होने के कारण उसे कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. सोमवार को उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. हेड कांस्टेबल विनोद कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.