ठियोगः प्रदेश में मौसम की बेरुखी लगातार जारी है. मौसम के खराब रहने से अब किसानों और बागवानों की भी चिंता बढ़ गई है. हिमाचल में शनिवार को दिन भर बारिश का क्रम जारी रहने के बाद देर शाम बर्फबारी का दौर शुरू हुआ.
मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रशासन ने लोगों को घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं. शनिवार को नारकंडा और कुफरी में आधा फिट ताजा बर्फ हुई है. जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में वाहनों को चलाते सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
वहीं, अब इस बर्फबारी से बागवानों को उनकी फसलों की चिंता भी सता रही है. निचले इलाकों में स्टोन फ्रूट और सेब की फसल में पिंक बड की स्टेज शुरू हो गई है. तापमान में गिरावट और बर्फबारी से इस पर बुरा असर पड़ सकता है. दूसरी ओर अगर मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ और दिन मौसम साफ रहने की संभावना नहीं है.