शिमलाः प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जम कर बारिश हुई. शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. देर शाम तक बारिश होती रही. इस दौरान धुंध भी छाई रही.
इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में 5 डिग्री तक कमी आई है. हिमाचल में मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश में 9 और 10 जुलाई को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को भी कई हिस्सो में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
वहीं, मंगलवार को शिमला, नाहन, सोलन, बिलासपुर, मंडी में बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि मंगलवार को अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. इससे तापमान में कमी आई है. अगले चार दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा.
प्रदेश में 9 और 10 जुलाई को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश होने से मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बुधवार को भी मौसम खराब बना रहेगा. प्रदेश में 13 जुलाई तक मौसम के तेवर बिगड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ें- MC द्वारा किए जा रहे पार्किंग निर्माण को नागरिक सभा ने बंद करने की रखी मांग, बोले: FIR हो दर्ज