चौपाल: सिरमौर और शिमला जिला की सीमा पर स्थित रोनहाट बाजार में सभी व्यापारियों और दुकानदारों के कोरोना टेस्ट किये जा रहें हैं. राहत की बात ये है कि लिए गए सभी 134 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इस दौरान प्रशासन की ओर से सभी व्यापारियों को आदेश दिए गए थे कि 10 दिसंबर को लोक निर्माण विभाग के रोनहाट विश्राम गृह में अपना कोरोना टेस्ट करवाये. जो दुकानदार अपना कोविड 19 टेस्ट नहीं करवाएगा उसे दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बीएमओ के नेतृत्व में हेल्थ टीम की जांच
जिसके बाद गुरूवार को बीएमओ के नेतृत्व में पहुंची शिलाई हेल्थ ब्लॉक की टीम ने सुबह 11 बजे से लोगों की कोरोना जांच करने का काम शुरू किया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 134 व्यापारियों और दुकानदारों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. जांच में सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुई जांच
स्थानीय लोगों ने बताया कि मास्क लगाकर रखने से और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की वजह से सभी व्यापारियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. भविष्य में भी सभी व्यापारी सरकार की ओर से जारी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करते रहेंगे.
आपको बताते चले कि सिरमौर जिला के नागरिक उपमण्डल शिलाई के साथ-साथ शिमला जिला के नागरिक उपमण्डल चौपाल की दर्जनों ग्राम पंचायतों के लोग अपनी रोजमर्रा की खरीददारी के लिए रोनहाट बाजार पर ही निर्भर करते हैं. ऐसे में सभी दुकानदारों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से क्षेत्र के हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है.
सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का लोग करें पालन
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. निसार अहमद ने बताया कि आज रोनहाट बाजार में 134 व्यापारियों और दुकानदारों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. उन्होंने सभी लोगों से सरकार की ओर से जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.