ETV Bharat / city

दिल्ली में हिमाचली वास्तुकला में बनेगा गेस्ट हाउस, CM ने काम में तेजी लाने के दिए निर्देश - सीएम जयराम दिल्ली गेस्ट हाउस पर

सीएम जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को दिल्ली में बनने वाले गेस्ट हाउस के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में पारम्परिक और आधुनिक हिमाचली वास्तुकला का मेल होना चाहिए. अतिथि गृह से प्रदेश के लोगों को समय-समय पर दिल्ली आने-जाने पर ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

Himachal guest  house Delhi
Himachal guest house Delhi
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 6:42 PM IST

शिमलाः देश की राजधानी दिल्ली के द्वारिका में हिमाचल के गेस्ट हाउस के निर्माण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को इस काम को जल्द पूरा करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस गेस्ट हाउस का निर्माण 1135 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें 74 सूट्स, चार वीआईपी सूट्स और एक डोरमैट्री होगी.

पारम्परिक व आधुनिक हिमाचली वास्तुकला के मेल पर जोर

सीएम जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को इस परियोजना के निर्माण कार्य को तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिए ताकि इसे निर्धारित समय में पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में पारम्परिक और आधुनिक हिमाचली वास्तुकला का मेल होना चाहिए. अतिथि गृह से प्रदेश के लोगों को समय-समय पर दिल्ली आने-जाने पर ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि गेस्ट हाउस में हवादार और रोशनी वाले कमरों के निर्माण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए, जिससे ऊर्जा की बचत में भी सहायता मिलेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता और नवीनतम तकनीक के उपयोग को भी किया जाना चाहिए.

वाहनों की पार्किंग की हो पर्याप्त व्यवस्था

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ परिसर को सुन्दर बनाने के लिए पर्याप्त हरित क्षेत्र सुनिश्चित किया जाए. प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग जेसी शर्मा, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, इंजीनियर-इन-चीफ लोक निर्माण विभाग भवन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- नए साल पर बेरोजगार युवाओं को तोहफा, पुलिस के 1334 पद भरने को मिली मंजूरी

शिमलाः देश की राजधानी दिल्ली के द्वारिका में हिमाचल के गेस्ट हाउस के निर्माण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को इस काम को जल्द पूरा करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस गेस्ट हाउस का निर्माण 1135 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें 74 सूट्स, चार वीआईपी सूट्स और एक डोरमैट्री होगी.

पारम्परिक व आधुनिक हिमाचली वास्तुकला के मेल पर जोर

सीएम जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को इस परियोजना के निर्माण कार्य को तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिए ताकि इसे निर्धारित समय में पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में पारम्परिक और आधुनिक हिमाचली वास्तुकला का मेल होना चाहिए. अतिथि गृह से प्रदेश के लोगों को समय-समय पर दिल्ली आने-जाने पर ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि गेस्ट हाउस में हवादार और रोशनी वाले कमरों के निर्माण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए, जिससे ऊर्जा की बचत में भी सहायता मिलेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता और नवीनतम तकनीक के उपयोग को भी किया जाना चाहिए.

वाहनों की पार्किंग की हो पर्याप्त व्यवस्था

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ परिसर को सुन्दर बनाने के लिए पर्याप्त हरित क्षेत्र सुनिश्चित किया जाए. प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग जेसी शर्मा, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, इंजीनियर-इन-चीफ लोक निर्माण विभाग भवन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- नए साल पर बेरोजगार युवाओं को तोहफा, पुलिस के 1334 पद भरने को मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.