ETV Bharat / city

वैलेंटाइन डे पर कम हुआ ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज, अब सोशल मीडिया पर हो रहा प्यार का इजहार

वैलेंटाइन डे पर अब प्यार करने के इजहार का तरीका भी बदल गया है. पहले जहां युवा इस दिन ग्रीटिंग कार्ड ओर गिफ्ट देकर इजहार करते थे. वहीं, अब ग्रीटिंग कार्ड (valentine day card) की जगह अब सोशल मीडिया ने ले ली है. लोग अब कार्ड देने की जगह सोशल मीडिया पर ही कार्ड भेज कर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. शिमला में भी अब वैलेंटाइन डे ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज युवाओं में नहीं दिख रहा है.

valentine day
वैलेंटाइन डे
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 5:30 PM IST

शिमला: वैलेंटाइन डे प्यार के इजहार का दिन है. युवाओं को इस दिन का खासा इंतजार रहता है. इस दिन युवा अपने-अपने अंदाज में प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन, बदलते समय के साथ ही अब प्यार करने के इजहार का तरीका भी बदल गया है. पहले जहां युवा इस दिन ग्रीटिंग कार्ड ओर गिफ्ट देकर इजहार करते थे. वहीं, अब ग्रीटिंग कार्ड (valentine day card) की जगह अब सोशल मीडिया ने ले ली है. लोग अब कार्ड देने की जगह सोशल मीडिया पर ही कार्ड भेज कर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं.

वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे को कार्ड देने का सिलसिला समय के बदलते दौर में कम हुआ है. वैलेंटाइन डे पर मोबाइल पर ही एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का दौर चल रहा है. इतना ही नहीं वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे को गिफ्ट देने के चलन का स्थान भी अब सोशल मीडिया ने ले लिया है. गिफ्ट सेंटर भी सुनसान हो गए हैं. जहां पहले युवा और युवतियां दस दिन पहले ही गिफ्ट शॉप में ग्रीटिंग कार्ड और गिफ्ट लेने पहुंच जाते थे, आज वहां गिफ्ट शॉप खाली नजर आ रही हैं.

वैलेंटाइन डे पर कम हुआ ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज.

शिमला की सबसे पुरानी गिफ्ट शॉप आर्चीज (Archies Gift shop shimla) में पिछले दस साल से कार्ड का स्टॉक ऐसे ही पड़ा हुआ है. हालांकि लोग गिफ्ट खरीदने तो पहुंच रहे हैं, लेकिन कार्ड खरीदने के लिए कोई नहीं आ रहा है. आर्चीज के मालिक पंकज शर्मा ने कहा कि वे यहां 25 साल से दुकान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले यहां युवा और युवतियों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन, डिजिटल के इस दौर में अब लोग सोशल मीडिया के जरिए ही कार्ड भेज रहे है और उनके पास बीते दस साल के कार्ड अभी तक पड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा कि अब लोग कार्ड बहुत ही कम खरीद रहे हैं. हालांकि गिफ्ट खरीदने लोग जरूर आते हैं. लेकिन ग्रीटिंग कार्ड को लेकर क्रेज अब लगभग खत्म हो गया है और लोगो वैलेंटाइन डे (Valentine Day in Shimla) पर कार्ड खरीदने नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को उम्मीद है कि लोग गिफ्ट खरीदने आएंगे.

ये भी पढे़ं: पहाड़ों में दफन है अंग्रेज दंपति की अद्भुत प्रेम कहानी, पति के बगल में दफन होने के लिए किया 38 साल का इंतजार

शिमला: वैलेंटाइन डे प्यार के इजहार का दिन है. युवाओं को इस दिन का खासा इंतजार रहता है. इस दिन युवा अपने-अपने अंदाज में प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन, बदलते समय के साथ ही अब प्यार करने के इजहार का तरीका भी बदल गया है. पहले जहां युवा इस दिन ग्रीटिंग कार्ड ओर गिफ्ट देकर इजहार करते थे. वहीं, अब ग्रीटिंग कार्ड (valentine day card) की जगह अब सोशल मीडिया ने ले ली है. लोग अब कार्ड देने की जगह सोशल मीडिया पर ही कार्ड भेज कर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं.

वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे को कार्ड देने का सिलसिला समय के बदलते दौर में कम हुआ है. वैलेंटाइन डे पर मोबाइल पर ही एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का दौर चल रहा है. इतना ही नहीं वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे को गिफ्ट देने के चलन का स्थान भी अब सोशल मीडिया ने ले लिया है. गिफ्ट सेंटर भी सुनसान हो गए हैं. जहां पहले युवा और युवतियां दस दिन पहले ही गिफ्ट शॉप में ग्रीटिंग कार्ड और गिफ्ट लेने पहुंच जाते थे, आज वहां गिफ्ट शॉप खाली नजर आ रही हैं.

वैलेंटाइन डे पर कम हुआ ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज.

शिमला की सबसे पुरानी गिफ्ट शॉप आर्चीज (Archies Gift shop shimla) में पिछले दस साल से कार्ड का स्टॉक ऐसे ही पड़ा हुआ है. हालांकि लोग गिफ्ट खरीदने तो पहुंच रहे हैं, लेकिन कार्ड खरीदने के लिए कोई नहीं आ रहा है. आर्चीज के मालिक पंकज शर्मा ने कहा कि वे यहां 25 साल से दुकान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले यहां युवा और युवतियों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन, डिजिटल के इस दौर में अब लोग सोशल मीडिया के जरिए ही कार्ड भेज रहे है और उनके पास बीते दस साल के कार्ड अभी तक पड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा कि अब लोग कार्ड बहुत ही कम खरीद रहे हैं. हालांकि गिफ्ट खरीदने लोग जरूर आते हैं. लेकिन ग्रीटिंग कार्ड को लेकर क्रेज अब लगभग खत्म हो गया है और लोगो वैलेंटाइन डे (Valentine Day in Shimla) पर कार्ड खरीदने नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को उम्मीद है कि लोग गिफ्ट खरीदने आएंगे.

ये भी पढे़ं: पहाड़ों में दफन है अंग्रेज दंपति की अद्भुत प्रेम कहानी, पति के बगल में दफन होने के लिए किया 38 साल का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.