शिमलाः लंबे समय से अपनी नियमितीकरण की राह देख रहे पीटीए, पैरा और पैट शिक्षक के इंतजार को सरकार ने खत्म कर दिया है. सरकार की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे 10,190 पीटीए, पैट और पैरा शिक्षकों को नियमित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिसूचना में सरकार की ओर से पीटीए शिक्षकों को नियमित करने के लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं. पीटीए, पैट, पैरा शिक्षकों को नियमितीकरण के लाभ बैक डेट से नहीं मिलेंगे. प्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वित्त विभाग ने बैक डेट से नियमितीकरण का लाभ देने से इंकार कर दिया है.
ऐसे में अब शिक्षकों को नियमितीकरण का तोहफा तो मिला है, लेकिन इसका लाभ होने नियमितीकरण की अधिसूचना जारी होने के समय से ही मिल पाएगा. सरकार की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है उसमें यह स्पष्ट किया गया है कि पैट शिक्षकों को अधिक वेतन मिल रहा है, उसे कम नहीं किया जाएगा. इसे आगामी इंक्रीमेंट और डीए में एडजस्ट किया जाएगा.
अब जब सरकार की ओर से नियमितीकरण को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. प्रारंभिक और उच्च शिक्षा विभाग अंतिम अधिसूचना जारी करने से पहले एक बार फिर से पीटीए, पैट, पैरा शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता चैक करेगी.
वहीं, सरकार की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है उसके तहत साल 2006 से लेकर 2008 तक के भर्ती हुए पीटीए शिक्षकों को ही सरकार अभी रेगुलर कर रही है. 2008 के बाद जो पीटीए के तहत शिक्षक स्कूलों में भर्ती हुए हैं. उन शिक्षकों को रेगुलर करने पर सरकार ने कोई सहमति नहीं जताई है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने किसानों से की प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील, SPNF परियोजना को भी सराहा
ये भी पढ़ें- ADC कांगड़ा ने क्षय रोग निवारण पर की समीक्षा बैठक, कहा: TB के खत्मे के लिए सहभागिता जरूरी