ETV Bharat / city

Snowfall In Shimla: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पहली बार बर्फबारी का उठाया लुत्फ - शिमला में ताजा बर्फबारी

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिमला में बर्फबारी का आनंद लिया. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ (HP Governor enjoys snow with CM) राजभवन परिसर का दौरा किया और हिमपात का पहला अनुभव किया.

CM Jairam enjoying snowfall
शिमला में ताजा बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 3:43 PM IST

शिमला: हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी है. राजधानी शिमला में रविवार सुबह हुई ताजा बर्फबारी का प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी आनंद लिया. राजभवन के प्रांगण में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (HP Governor enjoying fresh snowfall ) और सीएम जयराम ने न केवल बर्फबारी का आनंद (CM Jairam enjoying snowfall ) उठाया बल्कि इस लम्हे को तस्वीर में भी कैद किया.

खुद सीएम जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि ताजा हिमपात का आनंद (HP Governor enjoys snow with CM) हमने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ राजभवन के प्रांगण में लिया. ताजा बर्फ देखकर मन एक नए उत्साह से भर जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर किसानों व बागवानों की फसलों को इस बर्फबारी व बारिश का काफी लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने बर्फबारी को लेकर राज्यपाल के साथ पिछले कई अनुभव साझा किए. उन्होंने किसानों और बागवानों के लिए बर्फबारी की उपयोगिता से भी अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्फबारी से गर्मियों में पानी की किल्लत से निपटने में भी मदद मिलती है, खासकर राजधानी क्षेत्र में. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के (snowfall in himachal) विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश हुई है जिस कारण कई मार्ग भी बाधित हुए हैं. ऐसे में सभी जिलाधीशों एवं संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं शीघ्र बहाल एवं सुचारू रखने के निर्देश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह है किया है कि खराब मौसम के चलते सभी सावधानियां बरतें.

उन्होंने कहा कि भारी हिमपात से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और स्थानीय लोगों को हिमपात से होने वाली कठिनाइयों से राहत दिलाने के लिए सड़क, बिजली, पानी आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मेयर, नगर निगम शिमला सत्या कौंडल सहित अन्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : पर्यटन नगरी चायल में साल 2022 का पहला हिमपात, किसानों और होटल कारोबारियों के खिले चेहरे

शिमला: हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी है. राजधानी शिमला में रविवार सुबह हुई ताजा बर्फबारी का प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी आनंद लिया. राजभवन के प्रांगण में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (HP Governor enjoying fresh snowfall ) और सीएम जयराम ने न केवल बर्फबारी का आनंद (CM Jairam enjoying snowfall ) उठाया बल्कि इस लम्हे को तस्वीर में भी कैद किया.

खुद सीएम जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि ताजा हिमपात का आनंद (HP Governor enjoys snow with CM) हमने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ राजभवन के प्रांगण में लिया. ताजा बर्फ देखकर मन एक नए उत्साह से भर जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर किसानों व बागवानों की फसलों को इस बर्फबारी व बारिश का काफी लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने बर्फबारी को लेकर राज्यपाल के साथ पिछले कई अनुभव साझा किए. उन्होंने किसानों और बागवानों के लिए बर्फबारी की उपयोगिता से भी अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्फबारी से गर्मियों में पानी की किल्लत से निपटने में भी मदद मिलती है, खासकर राजधानी क्षेत्र में. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के (snowfall in himachal) विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश हुई है जिस कारण कई मार्ग भी बाधित हुए हैं. ऐसे में सभी जिलाधीशों एवं संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं शीघ्र बहाल एवं सुचारू रखने के निर्देश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह है किया है कि खराब मौसम के चलते सभी सावधानियां बरतें.

उन्होंने कहा कि भारी हिमपात से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और स्थानीय लोगों को हिमपात से होने वाली कठिनाइयों से राहत दिलाने के लिए सड़क, बिजली, पानी आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मेयर, नगर निगम शिमला सत्या कौंडल सहित अन्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : पर्यटन नगरी चायल में साल 2022 का पहला हिमपात, किसानों और होटल कारोबारियों के खिले चेहरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.