ETV Bharat / city

युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत: राज्यपाल - Himachal Pradesh News

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने राजभवन में सामाजिक संगठनों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज का नेतृत्व सामाजिक संगठन (Social Organization) ही करते हैं क्योंकि उनकी बात ही समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचती है. आज की परिस्थिति हमें कुछ करने के लिए प्रेरित कर रही है. यदि हम इस दिशा में नहीं बढ़ेंगे तो हम अपना नुकसान करेंगे.

Governor Rajendra Arlekar discussed with social organizations at Raj Bhavan
फोटो.
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 8:28 PM IST

शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) की अध्यक्षता में आज यानी रविवार को राजभवन में विभिन्न सामाजिक (Social Organization) संगठनों के साथ विशेष विचार-विमर्श सत्र (Discussion Session) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी प्रतिनिधियों का राजभवन में स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और संगठनात्मक एकता ही हमारे राष्ट्र की पहचान है. समाज का नेतृत्व सामाजिक संगठन ही करते हैं क्योंकि उनकी बात ही समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचती है. ‘राजा’ को दण्ड देने का कार्य सामाजिक संगठन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सबके मन में है और राष्ट्र निर्माण के लिए सभी प्रयत्नशील हैं. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि भावी पीढ़ी के विकास के लिए संस्कार देने का काम सभी संगठन कर रहे हैं.

राज्यपाल ने कहा कि तकनीकी का उपयोग करके हम आपस में जुड़ सकते हैं ताकि एक दूसरे के कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकें. उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति हमें कुछ करने के लिए प्रेरित कर रही है. यदि हम इस दिशा में नहीं बढ़ेंगे तो हम अपना नुकसान करेंगे.

हमें समाज के लिए कुछ करना है और इस कार्य में और गति लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की चपेट में हैं. उसे इस नशे से बचाने के लिए सभी को चिंता करने की आवश्यकता है. भावी पीढ़ी को इस बुराई से बचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है, इसी में राष्ट्र का हित है.

विचार-विमर्श सत्र (Discussion Session) के दौरान सभी संगठनों द्वारा अपने स्तर पर किये जा रहे सामाजिक कार्यों से राज्यपाल को अवगत करवाया गया. संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कोरोना काल में किये गए विशेष कार्यों का उल्लेख भी किया. ज्यादातर प्रतिनिधियों ने सामाजिक समरसता और मिलजुल कर सक्रिय तौर पर कार्य करने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें: भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हर योजना में बनाए रिकॉर्ड, बीजेपी जन सेवा में नंबर वन: कश्यप

शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) की अध्यक्षता में आज यानी रविवार को राजभवन में विभिन्न सामाजिक (Social Organization) संगठनों के साथ विशेष विचार-विमर्श सत्र (Discussion Session) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी प्रतिनिधियों का राजभवन में स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और संगठनात्मक एकता ही हमारे राष्ट्र की पहचान है. समाज का नेतृत्व सामाजिक संगठन ही करते हैं क्योंकि उनकी बात ही समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचती है. ‘राजा’ को दण्ड देने का कार्य सामाजिक संगठन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सबके मन में है और राष्ट्र निर्माण के लिए सभी प्रयत्नशील हैं. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि भावी पीढ़ी के विकास के लिए संस्कार देने का काम सभी संगठन कर रहे हैं.

राज्यपाल ने कहा कि तकनीकी का उपयोग करके हम आपस में जुड़ सकते हैं ताकि एक दूसरे के कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकें. उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति हमें कुछ करने के लिए प्रेरित कर रही है. यदि हम इस दिशा में नहीं बढ़ेंगे तो हम अपना नुकसान करेंगे.

हमें समाज के लिए कुछ करना है और इस कार्य में और गति लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की चपेट में हैं. उसे इस नशे से बचाने के लिए सभी को चिंता करने की आवश्यकता है. भावी पीढ़ी को इस बुराई से बचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है, इसी में राष्ट्र का हित है.

विचार-विमर्श सत्र (Discussion Session) के दौरान सभी संगठनों द्वारा अपने स्तर पर किये जा रहे सामाजिक कार्यों से राज्यपाल को अवगत करवाया गया. संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कोरोना काल में किये गए विशेष कार्यों का उल्लेख भी किया. ज्यादातर प्रतिनिधियों ने सामाजिक समरसता और मिलजुल कर सक्रिय तौर पर कार्य करने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें: भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हर योजना में बनाए रिकॉर्ड, बीजेपी जन सेवा में नंबर वन: कश्यप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.