शिमलाः राजधानी शिमला के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने औचक दौरा किया. इस दौरान राज्यपाल ने छात्राओं से इतिहास विषय पर चर्चा की. राज्यपाल के औचक दौरे के बारे में ना तो स्कूल प्रशासन को जानकारी थी और ना ही राज्यपाल के काफिले को. ऐसे में जैसे ही राज्यपाल स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन उन्हें देखकर सकते में आ गया.
राज्यपाल स्कूल पहुंच कर सीधे जमा दो की कक्षा में पहुंचे. यहां उस समय इतिहास विषय की क्लास चल रही थी तो राज्यपाल ने छात्राओं से इसी विषय को लेकर जानकारी ली. इस दौरान राज्यपाल ने छात्राओं से सवाल भी किए. वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल अवकाश पर होने के चलते स्कूल के शिक्षकों ने ही निरीक्षण का मोर्चा संभाला.
स्कूली छात्राओं ने इस अवसर पर गीत गा कर राज्यपाल का स्कूल में स्वागत किया. राज्यपाल स्कूल में जमा एक की विज्ञान की कक्षा में भी गए. इस दौरान राज्यपाल ने स्कूल की सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों की भी जानकारी ली.
राज्यपाल ने छात्राओं को मेहनत, अनुशासन, संस्कार और देशभक्ति के गुणों को जीवन में अपनाने की बात कही. उन्होंने बच्चों को महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जीवनी को पढ़ कर उनसे प्ररेणा लेने को कहा.
राज्यपाल ने कहा कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं को स्वच्छता ही सेवा के रूप में मना रहे हैं. प्रधानमंत्री ने देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया है, ऐसे में हर छात्रा देश के लिए कोई भी कार्य निर्धारित करे और उस पर अमल करें.
इस दौरान स्कूली छात्राओं में भी राज्यपाल से सवाल किए और एक छात्रा हर्षिता ने राज्यपाल से उनके स्कूली जीवन को लेकर सवाल पूछा. इसके साथ ही छात्राओं में राज्यपाल को अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया. छात्राओं ने राज्यपाल को बताया कि पोर्टमोर में छात्राएं बड़ी दूर-दूर के क्षेत्रों से पढ़ने के लिए आती हैम और उन्हें सरकारी बस की सुविधा की कमी है. इसके साथ ही स्कूल में शौचालयों की साफ सफाई सही तरीके से ना हो पाने की समस्या भी राज्यपाल के सामने रखी गई.
इस दौरान राज्यपाल ने लाइब्रेरी और छात्रावासों का भी निरीक्षण किया और छात्रावासों को हवादार बनाने के निर्देश दिए. राज्यपाल ने इस अवसर पर स्कूल को विभिन्न गतिविधियों के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनका इस स्कूल में आने का उद्देश्य केवल बच्चों से बातचीत करना और उनके उद्देश्य को जानना है.
परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने पर दिए जाएंगे एक लाख
पोर्टमोर स्कूल में राज्यपाल ने यह भी एलान किया की जो विद्यार्थी निजी स्कूलों के मुकाबले परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढें- अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में अपने रिश्तेदारों में मिल रहे देवी-देवता! सदियों से चली आ रही परंपरा