शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस के मौके पर बधाई दी है. राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हम सब को जात-पात, भेदभाव छोड़कर एक साथ मिलकर देश की उन्नति के लिए प्रयास करना चाहिए.
राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल ने कहा कि आज क्रिसमस है. ईसाई समुदाय के लोग श्रद्धा के साथ यह पर्व मनाते हैं इसलिए वह भी आज चर्च में ईसाई भाईयों के साथ प्रार्थना में भाग लिया और लोगों के सुख, शांति उनके तरक्की के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संकट के समय मिलकर देश के उन्नति के लिए काम करना चाहिए.
रिज मैदान पर स्थित चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन
इससे पहले रिज मैदान स्थित चर्च में ठीक 11 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कोरोना संकट के समय सावधानी बरतते हुए क्रिसमस मनाया गया. चर्च के पादरी का कहना था कि कोरोना संकट के कारण सीमित लोगों को ही प्रार्थना सभा में आने दिया गया. प्रार्थना सभा में भगवान ईशु मसीहा के जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया और उनके बताए आदर्शों पर चलने की अपील की गई.
नहीं हुआ प्रीतिभोज का आयोजन
क्रिसमस के अवसर पर प्रति वर्ष प्रीतिभोज का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना संकट को देखते हुए सावधानी बरती गई. प्रीतिभोज के स्थान पर और गरीब लोगों को राशन बांटा गया.
ये भी पढ़ें: रिज मैदान पर अटल प्रतिमा का अनावरण, राज्यपाल और मुख्यमंत्री रहे मौजूद