शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसी बीच उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में सामाजिक परिवर्तन गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से संभव हो सकता है.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि बैठक का उद्देश्य गैर सरकारी संगठनों की परेशानियों को जानना और उनसे प्रतिक्रिया लेना है, ताकि सेवा क्षेत्र के काम को ज्यादा बढ़ाया जा सके. उन्होंने ने कहा कि इन सामाजिक कार्यों के माध्यम से आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलती है और इन कार्यों के लिए धन की तुलना में समर्पण की अधिक आवश्यकता होती है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने शिमला में बिताए दिनों को किया याद, इस सड़क का भी किया जिक्र
इसके अलवा राज्यपाल ने नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशे से न केवल मनुष्य, बल्कि समाज पर भी विपरीत असर पड़ता है. इसलिए परिवेश में सकारात्मक बदलाव की आवश्यकता है और ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटना चाहिए, जो अवैध कारोबार में शामिल होते हैं.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नशे का सेवन आज राज्य में सबसे बड़ी समस्या के रुप में उभर रहा है, इसलिए सभी को मिलकर इसके खिलाफ काम करना होगा.