शिमलाः महिला दिवस पर जहां देश भर में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सम्मनित किया जा रहा है. वहीं, हिमाचल के सरकारी विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारी महिला दिवस पर धरने पर बैठ गई है.
पुरानी पेंशन बहाली की मांग
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिमला डीसी ऑफिस के बाहर एनपीएस कर्मचारी संघ के बैनर तले सरकारी महिला कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया. सथ ही सरकार से नई पेंशन स्कीम को वापस लेने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की.
बजट में पेंशन बहाली का जिक्र नहीं
वहीं, सरकारी कर्मचारी प्रोमिला नेगी ने कहा कि सरकार से बजट में पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद थी, लेकिन बजट में इसको लेकर कोई जिक्र नही किया गया और लाखों कर्मचारियों को सरकार ने निराश किया है.
डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
इसके खिलाफ एमपीएस संघ ने 20 मार्च तक डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है और आज महिला दिवस पर महिला कर्मचारी प्रदर्शन कर सरकार को महिलाओं के सम्मान रखते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की जा रही है.
कर्मचारियों के साथ बड़ा अन्याय
उन्होंने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन खत्म कर कर्मचारियों के साथ बड़ा अन्याय किया है और इसके खिलाफ एमपीएस संघ संघर्ष कर रहा है और यदि ये सरकार जल्द मांगे नही मानती है तो सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगी.
कर्मचारी आंदोलनरत
बता दें पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ लबे समय से संघर्ष कर रहा है, लेकिन सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर रही है. इसके खिलाफ कर्मचारी आंदोलनरत है.
ये भी पढ़ेंः- मंडी: चंपा ठाकुर के समर्थकों ने PCC चीफ के सामने किया शक्ति प्रदर्शन