ETV Bharat / city

सेब पैकिंग सामग्री महंगी होने पर ठियोग में किसान-बागवानों का प्रदर्शन, 5 अगस्त को आंदोलन की दी चेतावनी

हिमाचल में सेब पैकिंग सामग्री महंगी होने से बुधवार को ठियोग में बागवानों और किसानों ने इसका विरोध जताया और रोष जाहिर करते हुए बाजार में रैली भी (Gardeners and Farmers Protest in Theog) निकाली. वहीं, 5 अगस्त को शिमला में बड़े आंदोलन करने की चेतावनी (Farmers Protest in shimla on 5 august) दी है.

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:22 PM IST

Gardeners and Farmers Protest in Theog
सेब पैकिंग सामग्री महंगी होने पर ठियोग में किसान-बागवानों का प्रदर्शन

ठियोग/शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब पैकिंग सामग्री महंगी हो जाने के बाद बागवानों के संगठन लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे (Gardeners and Farmers Protest in Theog) हैं. इसी कड़ी में ठियोग में बागवानों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया और 5 अगस्त को शिमला में बड़े आंदोलन करने की चेतावनी प्रदेश सरकार को दी. बता दें, जिला शिमला के सेब बाहुल्य क्षेत्रों में लगातार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है.

ठियोग में सेब बागवानों से जुड़े संगठनों ने सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर करते हुए बाजार में रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारी बारिश के बीच भी किसान बागवान लगातार धरना प्रदर्शन में डटे रहे. सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा का कहना है कि सरकार लगातार किसानों और बागवानों के हितों की अनदेखी कर रही (Farmers Protest in shimla on 5 august) है. उन्होंने कहा कि सेब सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन सेब की पेटियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सरकार कह रही है कि वे 6% ब्याज खुद वहन करेगी, लेकिन यह उन पेटियों पर किया जाएगा, जो हिमफेड और एचपीएमसी बनाती है और इसकी संख्या बहुत कम है.

सेब पैकिंग सामग्री महंगी होने पर ठियोग में किसान-बागवानों का प्रदर्शन

इसके बावजूद बाजारों में बहुत अधिक महंगे दामों पर सेब की पेटियां उपलब्ध है. इस बारे में सरकार ने कोई भी निर्णय नहीं लिया है. इस बात को लेकर किसान संगठन लगातार सरकार के खिलाफ धरना जारी रखेंगे और 5 अगस्त तक अगर सरकार ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया तो राजधानी शिमला में ठियोग, कुमारसैन, रोहडू, कोटखाई, चौपाल के बागवान संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे और एक बड़ा जन आंदोलन सरकार के खिलाफ करेंगे. बता दें कि सेब सीजन शुरू हो चुका है और इस साल सेब कार्टन महंगा होने से किसानों और बागवानों में रोष देखा जा रहा है, जिसका विपक्षी पार्टियां भी लगातार विरोध कर रही हैं.

ठियोग/शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब पैकिंग सामग्री महंगी हो जाने के बाद बागवानों के संगठन लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे (Gardeners and Farmers Protest in Theog) हैं. इसी कड़ी में ठियोग में बागवानों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया और 5 अगस्त को शिमला में बड़े आंदोलन करने की चेतावनी प्रदेश सरकार को दी. बता दें, जिला शिमला के सेब बाहुल्य क्षेत्रों में लगातार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है.

ठियोग में सेब बागवानों से जुड़े संगठनों ने सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर करते हुए बाजार में रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारी बारिश के बीच भी किसान बागवान लगातार धरना प्रदर्शन में डटे रहे. सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा का कहना है कि सरकार लगातार किसानों और बागवानों के हितों की अनदेखी कर रही (Farmers Protest in shimla on 5 august) है. उन्होंने कहा कि सेब सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन सेब की पेटियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सरकार कह रही है कि वे 6% ब्याज खुद वहन करेगी, लेकिन यह उन पेटियों पर किया जाएगा, जो हिमफेड और एचपीएमसी बनाती है और इसकी संख्या बहुत कम है.

सेब पैकिंग सामग्री महंगी होने पर ठियोग में किसान-बागवानों का प्रदर्शन

इसके बावजूद बाजारों में बहुत अधिक महंगे दामों पर सेब की पेटियां उपलब्ध है. इस बारे में सरकार ने कोई भी निर्णय नहीं लिया है. इस बात को लेकर किसान संगठन लगातार सरकार के खिलाफ धरना जारी रखेंगे और 5 अगस्त तक अगर सरकार ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया तो राजधानी शिमला में ठियोग, कुमारसैन, रोहडू, कोटखाई, चौपाल के बागवान संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे और एक बड़ा जन आंदोलन सरकार के खिलाफ करेंगे. बता दें कि सेब सीजन शुरू हो चुका है और इस साल सेब कार्टन महंगा होने से किसानों और बागवानों में रोष देखा जा रहा है, जिसका विपक्षी पार्टियां भी लगातार विरोध कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.