शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गद्दी कल्याण बोर्ड की 18 वीं बैठक()Gaddi Welfare Board meeting in Dharamshala और गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक का आयोजन (Gujjar Welfare Board meeting in Dharamshala)आगामी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला (Meeting in Government College Dharamshala)के सभागार में किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि गद्दी कल्याण बोर्ड की बैठक 12 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक और गुज्जर कल्याण बोर्ड की बैठक का आयोजन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें Road Accident In Chamba: चंबा में दर्दनाक हादसा, तीन महिलाओं की मौत
ये भी पढ़ें : पंचायत समिति हमीरपुर की बैठक: प्रदूषण नियंत्रण के लिए पंचायतों में कार्य करेंगे BDC सदस्य और प्रधान