शिमला/ जयपुर: चुनाव कार्यप्रणाली को समझने और पंचायत चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां लेने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का चार सदस्यीय प्रतिनिधि दल मंगलवार को राजस्थान पहुंचा है.
दल ने राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अशोक जैन के साथ बैठक की और चुनाव से जुड़ी विभिन्न कार्यप्रणाली को समझा. हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन, वरिष्ठ सहायक कुंजन महाजन और संजय चंदेल ने आयोग के उप सचिव से चुनाव में उपयोग हो रही ईवीएम मशीन, मतगणना के तरीके, उम्मीदवारों के नामांकन से लेकर चुने जाने तक सभी तरह की जानकारी प्राप्त की.
दल ने आयोग की आईटी सेल में जाकर विधानसभा की मतदाता सूची के वाइफरकेशन कर पंचायत चुनाव में उपयोग की जा रही मतदाता सूची तैयार करने के तरीके को भी समझा.
उपसचिव अशोक जैन ने बताया कि हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं के पंच, सरपंच, उपसरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य सभी दलीय आधार पर नहीं होते, बल्कि फ्री सिंबल पर लड़े जाते हैं. उन्होंने बताया कि
हिमाचल में उप सरपंच का चुनाव भी सीधे जनता द्वारा किया जाता है. पंचायती राज संस्थानों में राजस्थान का चुनाव काफी जटिल माना जाता है, लेकिन आयोग ने सरपंच के वृहद स्तर के चुनाव ईवीएम से करवाकर इसे सरल बनाया है.
अशोक जैन ने बताया कि हर बार करोड़ों मतदाताओं का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से करवाना ही आयोग की विश्वसनीयता बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा की और वहां हो रहे नवाचारों को भी सराहा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक, जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद