शिमला: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने 4 और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल (Four arrested from Nalagarh in paper leak case)की है. पुलिस ने 4 आरोपियों को नालागढ़ से गिरफ्तार किया है. अभी तक एसआईटी और जिलों की पुलिस ने कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 4 और जोड़ दें तो कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 24 हो गई है.
चारों आरोपी टॉपर: जानकारी के अनुसार चारों आरोपी लिखित परीक्षा में टॉपर हैं. इनके अंक 69 से 73 के बीच आए हैं. शक होने पर पुलिस अधिकारी ने जब इनसे मुख्यमंत्री के गृह जिले के बारे में पूछा तो आरोपी सही उत्तर नहीं दे पाए. इसके बाद गहन पूछताछ के बाद इन्होंने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस आरोपियों से और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है.
26 मार्च को गए थे हरियाणा: जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा 27 मार्च को हुई थी. 26 मार्च को इन्हें कुछ लोग हरियाणा ले गए. वहां होटल में पेपर पढ़ाया गया और उत्तर भी रटाए गए. इसके बाद इन्हें वापस नालागढ़ लाया गया. आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस इनका रिमांड मांगेगी. रिमांड मिलने पर कड़ी पूछताछ होगी. पैसे के लेनदन की सूचना को वेरीफाई किया जाएगा. इनके और परिजनों के बैंक खाते खंगाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें :पुलिस भर्ती पेपर लीक: बिलासपुर में 6 लाख का बिका था प्रश्न पत्र, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार