शिमला: आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद बुधवार को पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर अपने साथियों के साथ शिमला में आम आदमी पार्टी कार्यालय (Aam Aadmi Party Office Shimla) पहुंचे जहां पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान मनीष ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेसी नेताओं की तानाशाही से परेशान होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने की बात कही मनीष ठाकुर ने कहा कि वह 20 सालों से कांग्रेस पार्टी में काम कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी में आम परिवार के लोगों को आगे आने से रोका जाता रहा है प्रताड़ित किया जा रहा था और संगठन के भ्रष्ट तंत्र से परेशान होकर उन्हें पार्टी को अलविदा कहना पड़ा.
कांग्रेस पार्टी भाजपा से नहीं बल्कि आपस में ही लड़ रहे हैं जहां पर आम कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो हिमाचल के प्रभारी बनाए गए हैं वह हेलीकॉप्टर में आते हैं और फाइव स्टार होटल में ठहरते हैं. कार्यकर्ताओं से मिलने की जहमत तक नहीं उठाते. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव भी हेलीकॉप्टरों में घूमते हैं और कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद की राजनीति चल रही है जहां पर उन्हें ही टिकट दिए जाते हैं.
मनीष ठाकुर ने कहा कि जिन भी कार्यकर्ताओं का कोई परिवार राजनेता नहीं है. उन्हें हमेशा ही दबाने का काम किया जा रहा है. जिससे तंग आकर उन्होंने अपने साथियों के साथ पार्टी को अलविदा कहा और आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई है और प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा हुई है और जल्द ही वे 6 अप्रैल को मंडी में आएंगे.
मनीष ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल के काम को आज पूरा देश सराह रहा है जिस कारण ही आज पंजाब में आप मे अपनी सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में हजारों लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं. मनीष ने कहा कि आने वाले चुनावों में हम हर वर्ग के मुद्दों को जनता के बीच मे जाएंगे और जीत का परचम लहराएंगे.
ये भी पढ़ें- Saheed Diwas: हिमाचल पुलिस के जवान मनोज ठाकुर ने कुछ इस तरह से दी शहीदों को श्रद्धांजलि