शिमला: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स ने अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है.स्टोक्स ने हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षकुलदीप राठौर को ठियोग से अपना उत्तराधिकारी बताते हुए अपने कार्यकर्ताओं और ठियोग की जनता से एकजुट होने की अपील की है.
ठियोग में जनसभा के दौरानविद्या स्टोक्स ने मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर को सभी के समक्ष अपना आशीर्वाद दिया. साथ ही भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी और समूचे प्रदेश का विकास होगा. विद्या स्टोक्स से आशीर्वाद पाकर कुलदीप राठौर भावुक हो उठे. उन्होंने स्टोक्स के दो बार पांव छूकर आशीर्वाद लिया.
कुलदीप राठौर ने कहा कि वह अपनी मां समान विद्या स्टोक्स के आदर्शों पर चलेंगे और पार्टी को ऊंचाई पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्या स्टोक्स नेकुलदीप राठौर की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अब एक सशक्त व्यक्ति मिल गया है, जिसका सभी को सहयोग करना होगा.
बता दें विद्या स्टोक्स ने 2014 से एक्टिव राजनीति से सन्यास ले लिया है. स्टोक्स ठियोग कुमारसैन से कई बार जीत दर्ज कर चुकी हैं लेकिन 2014 के विधानसभाचुनाव में उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसके बाद इस सीट से राहुल गांधी के खास कहे जाने वाले दीपक राठौर को टिकट दिया गया था, जोकि काफी मतों से हार गए थे. वहीं, कुलदीप राठौर भी कुमारसैन के रहने वाले है ऐसे में अब कुलदीप राठौर ठियोग से आगामी चुनाव की तैयारी भी कर सकते हैं.