शिमलाः जिला चंबा के भरमौर में जल्द ही पांच लाख नए पौधे रोपित किए जांएगे. इसे लेकर प्रदेश के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भरमौर उपमंडल के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही गोविंद सिंह ठाकुर ने भरमौर क्षेत्र में भालू के हमले में घायल व्यक्ति मनीष कुमार को जल्द आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए.
सोमवार को हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चंबा जिला के भरमौर उपमंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को इस वित्त वर्ष के दौरान भरमौर वन मंडल की 408 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधरोपण अभियान के अंतर्गत पांच लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए.
वन मंत्री ने कहा कि जिला में आगजनी के कारण बेघर हुए परिवारों को घर बनाने के लिए इमारती लकड़ी प्रदान करने के लिए विभागीय औपचारिकताओं को सरल किया जाए ताकि प्रभावितों को लकड़ी हासिल करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
वहीं, वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने मंत्री को बताया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति वन मंडल अधिकारी, भरमौर के कार्यालय में कॉल कर अपनी टीडी संबंधी समस्या के बारे में वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे सकता है जिसका मकान किसी प्राकृतिक आपदा या आगजनी की घटना में क्षतिग्रस्त हुआ हो. उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर टीडी संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की न्याययिक जांच की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
ये भी पढ़ें- ऊना जिला में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, सभी थे होम क्वारंटाइन