ETV Bharat / city

कुमारसैन में कार का ब्रेक फेल, पांच घायलों का चल रहा इलाज - Five injured in car brake failure in Shimla

शनिवार देर शाम कुमारसैन में एक कार का ब्रेक फेल हो गया. कार में पांच लोग सवार थे जिन्हें चोटें (car brake failure in shimla)आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Five injured in car brake failure in Shimla
कुमारसैन में कार का ब्रेक फेल
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:22 PM IST

शिमला: शनिवार देर शाम कुमारसैन में एक कार का ब्रेक फेल हो गया. कार में पांच लोग सवार थे जिन्हें चोटें (car brake failure in shimla)आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई,जिसमें सवार लोगों को चोटें आई है. पुलिस जब मौके पहुंची तो देखा कि एसएसबी कैंप श्रमबल कुमारसैन के पास एक टैक्सी एचपी- 01ए- 7379 ब्रेक फैल होने के कारण सड़क से बाहर हो गई.

कार में सवार 5 लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कुमारसैन अस्प्ताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा. एसपी डॉ .मोनिका ने मामले की पुस्टि की है. बताया जा रहा है अगर गाड़ी नहीं नहीं हादसे वाली जगह पर नहीं ठहरती तो खाई में गिर सकती थी,जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

शिमला: शनिवार देर शाम कुमारसैन में एक कार का ब्रेक फेल हो गया. कार में पांच लोग सवार थे जिन्हें चोटें (car brake failure in shimla)आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई,जिसमें सवार लोगों को चोटें आई है. पुलिस जब मौके पहुंची तो देखा कि एसएसबी कैंप श्रमबल कुमारसैन के पास एक टैक्सी एचपी- 01ए- 7379 ब्रेक फैल होने के कारण सड़क से बाहर हो गई.

कार में सवार 5 लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कुमारसैन अस्प्ताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा. एसपी डॉ .मोनिका ने मामले की पुस्टि की है. बताया जा रहा है अगर गाड़ी नहीं नहीं हादसे वाली जगह पर नहीं ठहरती तो खाई में गिर सकती थी,जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में पहली बार टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ कैडेवरिक ऑर्गन डोनेशन, ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.