शिमला: दिवाली के पावन अवसर पर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पांच दिवसीय दीपावली उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन बागवानी सचिव आरके परूथी ने किया. यह मेला नाबार्ड द्वारा आज से 18 तक चलाया जाएगा. इसमें कई अलग-अलग प्रदर्शनियां लगाई गई हैं. जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के स्टॉल लगाए गए हैं.
इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि दीपावली उत्सव में नाबार्ड द्वारा समर्थित स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं व किसान उत्पादक संगठनों के किसानों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है और 36 स्वयं सहायता समूह और किसान उत्पादक संगठन इसमें हिस्सा ले रहे हैं. बागवानी सचिव ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह के सामान का प्रचार प्रसार करने के साथ ही इनकी समस्याओं का निवारण करना है.
आरके परूथी ने कहा कि आने वाले समय में नाबार्ड के साथ मिलकर इनके लिए कोई स्थाई केंद्र खोलने पर कार्य किया जाएगा. जिससे इनके उत्पाद ज्यादा से ज्यादा बिक सकेंगे.
उन्होंने बताया कि नाबार्ड का लक्ष्य है कि सतत और न्याय संगत कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए सहभागी वित्तीय एवं गैर वित्तीय हस्ताक्षेपो नवाचारों प्रौद्योगिकी और संस्थागत विकास के माध्यम से समृद्धि हासिल करना है.
(Diwali festival fair in Shimla Ridge Maidan) (Five day Diwali festival fair in Shimla) (Diwali festival fair in Shimla)
ये भी पढ़ें: शिमला में हुआ चांद का दीदार, सुहागिनों ने तोड़ा निर्जला व्रत, पति की लंबी आयु की मांगी दुआ