ETV Bharat / city

First Cultural Evening: शिमला समर फेस्टिवल का आगाज, हिमाचल पुलिस बैंड सहित स्थानीय गायकों ने जमाया रंग

राजधानी शिमला में अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव का आगाज हो गया है. शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल की (First Cultural Evening of Shimla Summer Festival) पहली संध्या खूब रौनक भरी रही. समर फेस्टिवल की पहली संध्या में पहाड़ी गायकों के साथ पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुतियां दी गई.

First Cultural Evening of Shimla Summer Festival
शिमला समर फेस्टिवल का आगाज
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:47 PM IST

शिमला: शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का रविवार को (International Shimla Summer Festival) आगाज हो गया है. रिज मैदान पर समर फेस्टिवल की पहली संध्या में पहाड़ी गायकों के साथ पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुतियां दी गई. समर फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने किया. समर फेस्टिवल को लेकर दिनभर शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर बाहरी राज्यों से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. इसके अलावा शिमला के रिज मैदान पर पुलिस के डॉग शो का आयोजन किया गया. वहीं, स्कूली छात्रों ने पहाड़ी गानों पर प्रस्तुति दी.

वहीं, शिमला फेस्टिवल की पहली संध्या, में हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ ने समां बांधा. हारमनी ऑफ पाइन द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान समर फेस्टिवल देखने के लिए लोगों और पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, छह जून को हिमाचल के प्रसिद्ध नाटी किंग कुलदीप शर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. सात जून को हंसराज रघुवंशी मंच की शान होंगे. आखिरी शाम यानि आठ जून को पंजाब के प्रसिद्ध गायक गुरु रंधावा अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे.

शिमला समर फेस्टिवल का आगाज

बता दें कि कोरोना के चलते 2 सालों से शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का (International Shimla Summer Festival) आयोजन नहीं किया जा रहा था. वहीं, 2 साल बाद इस बार शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर समर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लोक गायकों के साथ साथ बॉलीवुड के गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा रिज मैदान, माल रोड पर दिन भर लोगों के मनोरंजन के लिए राज्य के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे रहे हैं.

शिमला: शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का रविवार को (International Shimla Summer Festival) आगाज हो गया है. रिज मैदान पर समर फेस्टिवल की पहली संध्या में पहाड़ी गायकों के साथ पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुतियां दी गई. समर फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने किया. समर फेस्टिवल को लेकर दिनभर शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर बाहरी राज्यों से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. इसके अलावा शिमला के रिज मैदान पर पुलिस के डॉग शो का आयोजन किया गया. वहीं, स्कूली छात्रों ने पहाड़ी गानों पर प्रस्तुति दी.

वहीं, शिमला फेस्टिवल की पहली संध्या, में हिमाचल पुलिस बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ ने समां बांधा. हारमनी ऑफ पाइन द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान समर फेस्टिवल देखने के लिए लोगों और पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, छह जून को हिमाचल के प्रसिद्ध नाटी किंग कुलदीप शर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. सात जून को हंसराज रघुवंशी मंच की शान होंगे. आखिरी शाम यानि आठ जून को पंजाब के प्रसिद्ध गायक गुरु रंधावा अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे.

शिमला समर फेस्टिवल का आगाज

बता दें कि कोरोना के चलते 2 सालों से शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का (International Shimla Summer Festival) आयोजन नहीं किया जा रहा था. वहीं, 2 साल बाद इस बार शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर समर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लोक गायकों के साथ साथ बॉलीवुड के गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा रिज मैदान, माल रोड पर दिन भर लोगों के मनोरंजन के लिए राज्य के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.