शिमला: जिला शिमला में सर्दियों के दौरान आगजनी के मामले बढ़ जाते हैं. आए दिन जिले से आगजनी के मामले सामने आ (Fire incident in Chirgaon Rohru) रहे हैं. आगजनी की घटनाओं के कारण लोगों की मेहनत की कमाई राख हो रही है. ताजा मामला उपमंडल रोहड़ू का है. जहां एक मकान जलकर राख हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 9:40 बजे त्रिलोक सिंह, पुत्र केदार सिंह, गांव झटवाडी, तहसील चड़गांव के रिहायशी मकान में आग लग गई. जिसकी सूचना पुलिस थाना चिरगांव और पुलिस चौकी जांगला को दी (Chirgaon fire incident) गई. सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए.
तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया और अन्य मकानों में आग फैलने से रोकी गई. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. आगजनी से कुल नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि (DC Sharma on Chirgaon Fire) की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष पर सीएम जयराम ने कसा तंज, कही ये बात