किन्नौरः जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के समीप करीब पौने तीन बजे करीब एक निजी मकान के कमरे में आग लग गई. इस मकान में लगभग 10 कमरे थे. इस आगजनी में कमरे में रखा हुआ घरेलू सामान राशन व कई अन्य दस्तावेज भी जलकर राख हो गए. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ से अग्निशमन विभाग के उप अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद करीब आधे घण्टे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया.
बता दें कि इस आगजनी की घटना में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लगभग 80 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. इसके अलावा करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति को बचाया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
इस दौरान एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर अवनिंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रिकांगपिओ में सोमवार को एक मकान में आग लगने की घटना सामने आई है. उन्होंने बताया कि इस आगजनी से पीड़ित व्यक्ति को प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 5,000 रुपये दिए गए है.
ये भी पढ़ें : सदन में एजेंडे न लगने पर स्पीकर के चेंबर के बाहर धरने पर बैठा विपक्ष, लगाए ये आरोप
ये भी पढ़ें : कोरोना संकट के बीच शुरू हुई SOS की परीक्षाएं, अर्की में 240 परीक्षार्थियों ने दिए एग्जाम