शिमला: दिवाली का त्यौहार आने वाला है. इस दौरान आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए विभाग की और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए शहर में तीन जगहों पर अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां तैनात रहेंगी.
अग्निशमन विभाग के डीएफओ डीसी शर्मा ने बताया कि विभाग ने दीपावली को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली है. विभाग की गाड़ियां संजौली, आइस स्केटिंग रिंक और बालूगंज में तैनात रहेंगी. इसके साथ ही आतिशबाजी की बिक्री वाले स्थानों पर भी विभाग की गाड़ियां तैनात रहेंगी. इसके अलावा पुलिस व होमगार्ड के जवान भी मोर्चा संभालेंगे.
डीसी शर्मा ने बताया कि बुधवार को विभाग ने पानी की गाड़ियों को ठीक कर पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. डीसी शर्मा ने लोगों से अपील की है कि दीपावली पर पटाखों को ध्यान से चलाएं और आगजनी से बचें. उन्होंने कहा कि लोग रात को अपने घरों की खिड़कियां बंद रखें जिससे घरों में रॉकेट घुसने से आग न लगे.