किन्नौरः जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में शनिवार दोपहर के समय एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान को बेवजह खोलने पर दुकान के मालिक पर सख्त कार्रवाई की गई है.
नायब तहसीलदार ने दोपहर के समय बाजार में अपनी छानबीन के दौरान रिकांगपिओ में इस रेडीमेड दुकान को बेवजह खोलने पर पुलिस को बुलाकर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.
इस बारे में डीएम गोपालचन्द ने कहा कि 24 मार्च के बाद जिला की सभी दुकानों को बन्द रखने के आदेश दिए गए थे. केवल सब्जी व रोजमर्रा की वस्तुओं की दुकानों को खोलने पर पाबंदी नहीं है.
उन्होंने रिकांगपिओ में एक रेडीमेड की दुकान के मालिक ने बेवजह अपनी दुकान को खोलकर कर्फ्यू का उल्लंघन किया है, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है और आगामी कार्रवाही भी शुरू कर दी गई है.
बता दें कि जिला में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में किसी भी रेडीमेड के दुकानों को खोलने के आदेश नहीं दिए गए हैं. जिसके बावजूद रिकांगपिओ में एक रेडीमेड की दुकानदार को कर्फ्यू उल्लंघन करने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर कार्रवाही अमल में लाई है.