ETV Bharat / city

शिमला में 2 टूरिस्ट गाइड और होटल मैनेजर में मारपीट, बोतलों से किया एक-दूसरे पर वार - होटल राजदूत शिमला

शिमला में 2 टूरिस्ट गाइड (tourist guide) और होटल मैनेजर (hotel manage) के बीच लड़ाई का मामला सामने आया है. इस दौरान इन तीनों को गंभीर चोट आई है, इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के बाद जांच शुरू कर दी है.

गाइड और होटल मैनेजर में मारपीट
गाइड और होटल मैनेजर में मारपीट
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 11:03 AM IST

शिमला: राजधानी में 2 टूरिस्ट गाइड (tourist guide) और होटल मैनेजर (hotel manage) के बीच लड़ाई का मामला सामने आया है. इस दौरान इन तीनों को गंभीर चोट आई है, इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. सोमवार -मंगलवार की दरमियानी रात को यह मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक ओल्ड बस स्टैंड (old bus stand) के साथ लगते एक होटल में मैनेजर और 2 टूरिस्ट गाइड के बीच झड़प हो गई. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि टूरिस्ट गाइड और मैनेजर ने एक दूसरे पर बोतलों से वार करना शुरू कर दिया, इससे उनके सिर पर चोट आ गई.

अस्पताल में चल रहा इलाज: वहीं, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए रिपन अस्पताल भेजा, जहां पर उनका इलाज चल रहा और हालत स्थिर बनी हुई है.प्रदीप शर्मा पुत्र गुलाब सिंह गांव बगनाल, पीओ झाकंडो, तहसील शिलाई जिला सिरमौर ने मामला दर्ज करवाया है कि होटल राजदूत शिमला में सोमवार रात करीब 1 बजे जब वह सोने के लिए जा रहा था, तभी उसे झगड़ने की आवाज सुनाई दी. इस दौरान उसने देखा कि हरीश उर्फ ​​ऋषव और होटल मैनेजर मेहर चंद आपस में लड़ रहे थे और खून से लथपथ थे. जब उसने दोनों को छुड़ाया तो होटल मैनेजर मेहर चंद ने उसके सिर पर भी पीछे से शीशे की बोतल से वार कर दिया.


पैसों की मांग पर विवाद किया: वहीं,होटल के मैनेजर ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है. मेहर चंद डोगरा पुत्र लायक राम तहसील रामपुर बुशहर जिला शिमला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह होटल राजदूत में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं. आधी रात को टूरिस्ट गाइड का काम करने वाले और होटल कर्मचारी प्रदीप और हरीश आए और उससे पैसे की मांग की. मना करने पर हरीश और प्रदीप ने उसे पीटा और सिर पर कांच की बोतल से हमला किया. वहीं, एसपी डॉ .मोनिका ने बताया कि होटल में मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्षो ने एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में भी आईपीसी की धारा 420 में संशोधन की जरूरत: डीजीपी संजय कुंडू

शिमला: राजधानी में 2 टूरिस्ट गाइड (tourist guide) और होटल मैनेजर (hotel manage) के बीच लड़ाई का मामला सामने आया है. इस दौरान इन तीनों को गंभीर चोट आई है, इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. सोमवार -मंगलवार की दरमियानी रात को यह मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक ओल्ड बस स्टैंड (old bus stand) के साथ लगते एक होटल में मैनेजर और 2 टूरिस्ट गाइड के बीच झड़प हो गई. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि टूरिस्ट गाइड और मैनेजर ने एक दूसरे पर बोतलों से वार करना शुरू कर दिया, इससे उनके सिर पर चोट आ गई.

अस्पताल में चल रहा इलाज: वहीं, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए रिपन अस्पताल भेजा, जहां पर उनका इलाज चल रहा और हालत स्थिर बनी हुई है.प्रदीप शर्मा पुत्र गुलाब सिंह गांव बगनाल, पीओ झाकंडो, तहसील शिलाई जिला सिरमौर ने मामला दर्ज करवाया है कि होटल राजदूत शिमला में सोमवार रात करीब 1 बजे जब वह सोने के लिए जा रहा था, तभी उसे झगड़ने की आवाज सुनाई दी. इस दौरान उसने देखा कि हरीश उर्फ ​​ऋषव और होटल मैनेजर मेहर चंद आपस में लड़ रहे थे और खून से लथपथ थे. जब उसने दोनों को छुड़ाया तो होटल मैनेजर मेहर चंद ने उसके सिर पर भी पीछे से शीशे की बोतल से वार कर दिया.


पैसों की मांग पर विवाद किया: वहीं,होटल के मैनेजर ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है. मेहर चंद डोगरा पुत्र लायक राम तहसील रामपुर बुशहर जिला शिमला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह होटल राजदूत में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं. आधी रात को टूरिस्ट गाइड का काम करने वाले और होटल कर्मचारी प्रदीप और हरीश आए और उससे पैसे की मांग की. मना करने पर हरीश और प्रदीप ने उसे पीटा और सिर पर कांच की बोतल से हमला किया. वहीं, एसपी डॉ .मोनिका ने बताया कि होटल में मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्षो ने एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में भी आईपीसी की धारा 420 में संशोधन की जरूरत: डीजीपी संजय कुंडू

Last Updated : Jun 28, 2022, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.