ETV Bharat / city

10 दिन से लापता है शुभम, पिता ने सरकार से बेटे को ढूंढने की लगाई गुहार - शुभम के दोस्त पुनित

23 वर्षीय युवक शुभम बीते 10 दिनों से लापता है. इसे लेकर अब शुभम के पिता ने सरकार से इस मामले में गंभीरता से जांच करने की अपील की है.

hubham missing for 10 days
hubham missing for 10 days
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 12:01 AM IST

शिमलाः ठियोग उपमंडल के तहत पड़ने वाले देहा थाना क्षेत्र से 23 वर्षीय युवक शुभम बीते 10 दिनों से लापता है. संदिग्ध परिस्थितियों में गायब शुभम का अब तक कोई पता नही चल पाया है. इसे लेकर अब शुभम के पिता ने सरकार से इस मामले में गंभीरता से जांच करने की अपील की है.

शुभम के गायब होने के मामला भी उलझता जा रहा है. पुलिस और स्थानीय लोग शुभम को ढूंढने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जंगल, नालियां, घने झाड़ और आसपास के गांवों से लेकर तकरीबन 26 किलोमीटर तक क्षेत्र प्रशासन ने खोजी कुतों और ड्रोन की सहायता से खोजा है, लेकिन शुभम का कोई सुराग नही लग पाया है.

वीडियो.

हालांकि पुलिस शुभम के दोस्त पुनित से इस मामले में पूछताछ कर रही है. शुभम अपने दोस्त पुनित के साथ ही उस रात घर से बाहर निकला था. पुलिस ने पुनित को अरेस्ट किया हुआ है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. शुभम के परिजनों ने उसके दोस्तों पर शक जताया है.

शुभम के पिता का कहना है पुनीत से पुलिस सख्ती से पूछताछ नही कर रही है और न ही उसके दोस्तों से पूछताछ की गई है. परिजन का कहना है कि जिन गाड़ियों के साथ सारे दोस्त घूमने निकले थे, वो गाड़ियां भी पुलिस को कब्जे में लेनी चाहिए ताकि शुभम को ढूंढने में कोई सुराग हाथ लग सके.

वहीं, कटलाह पंचायत के उप प्रधान अंकुश लखटा का कहना है कि शुभम पुनीत के साथ घर को आया और उसे रास्ते मे पता नही चला कि शुभम कहां उतरा और कहां गया, ये सारी बाते गुमराह करने वाली हैं. अंकुश लखटा ने पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस मामले की गम्भीरता से जांच की जाए, जिससे शुभम का पता चल सके. साथ ही उन्होंने मीडिया से भी शुभम को ढूंढने में सहयोग करने की अपील की है.

वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी कुलविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरोपी पुनीत से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसका रिमांड भी तीन दिन तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा परिजनों की मांग पर शुभम के सभी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और आगे भी पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए तलाशी अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.


ये भी पढ़ें- डल झील की तर्ज पर अब गोविंद सागर झील में नजर आएंगे शिकारे, पर्यटन विभाग ने कसी कमर

शिमलाः ठियोग उपमंडल के तहत पड़ने वाले देहा थाना क्षेत्र से 23 वर्षीय युवक शुभम बीते 10 दिनों से लापता है. संदिग्ध परिस्थितियों में गायब शुभम का अब तक कोई पता नही चल पाया है. इसे लेकर अब शुभम के पिता ने सरकार से इस मामले में गंभीरता से जांच करने की अपील की है.

शुभम के गायब होने के मामला भी उलझता जा रहा है. पुलिस और स्थानीय लोग शुभम को ढूंढने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जंगल, नालियां, घने झाड़ और आसपास के गांवों से लेकर तकरीबन 26 किलोमीटर तक क्षेत्र प्रशासन ने खोजी कुतों और ड्रोन की सहायता से खोजा है, लेकिन शुभम का कोई सुराग नही लग पाया है.

वीडियो.

हालांकि पुलिस शुभम के दोस्त पुनित से इस मामले में पूछताछ कर रही है. शुभम अपने दोस्त पुनित के साथ ही उस रात घर से बाहर निकला था. पुलिस ने पुनित को अरेस्ट किया हुआ है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. शुभम के परिजनों ने उसके दोस्तों पर शक जताया है.

शुभम के पिता का कहना है पुनीत से पुलिस सख्ती से पूछताछ नही कर रही है और न ही उसके दोस्तों से पूछताछ की गई है. परिजन का कहना है कि जिन गाड़ियों के साथ सारे दोस्त घूमने निकले थे, वो गाड़ियां भी पुलिस को कब्जे में लेनी चाहिए ताकि शुभम को ढूंढने में कोई सुराग हाथ लग सके.

वहीं, कटलाह पंचायत के उप प्रधान अंकुश लखटा का कहना है कि शुभम पुनीत के साथ घर को आया और उसे रास्ते मे पता नही चला कि शुभम कहां उतरा और कहां गया, ये सारी बाते गुमराह करने वाली हैं. अंकुश लखटा ने पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस मामले की गम्भीरता से जांच की जाए, जिससे शुभम का पता चल सके. साथ ही उन्होंने मीडिया से भी शुभम को ढूंढने में सहयोग करने की अपील की है.

वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी कुलविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरोपी पुनीत से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसका रिमांड भी तीन दिन तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा परिजनों की मांग पर शुभम के सभी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और आगे भी पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए तलाशी अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.


ये भी पढ़ें- डल झील की तर्ज पर अब गोविंद सागर झील में नजर आएंगे शिकारे, पर्यटन विभाग ने कसी कमर

Intro:देहा से गायब युवक शुभम का अभी तक नही लग पाया कोई सुराग। दस दिनों से गायब बेटे को ढूंढने में पिता ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार।पुलिस से कहा सभी दोस्तों से हो उनके सामने पूछताछ।मामले में गिरफ्तार पुनीत का बड़ा तीन दिन का रिमांड। डीएसपी का बयान रात दिन कर कर रहे शुभम की तलाश।
Body:
पिछले 10 दिनों से रहस्मयी तरीके से देहा में गायब हुए जुब्बल के युवक शुभम का अभी तक कोई पता नही चल पाया है। शुभम को मिट्टी निगल गयी या असमान खा गया ये अब एक पहेली बनकर रह गया है। ये बातें जितनी अजीब लगती है उतना ही अजीब शुभम के गायब होने के मामला भी उलझता जा रहा है 10 दिनों के अंदर पुलिस से लेकर स्थानीय लोगों ने शुभम को ढूंढने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जंगल ,नालियां ,घने झाड़ ओर आसपास के गांवों से लेकर तकरीबन 26 किलोमीटर तक प्रशासन ने खोजी कुतो ओर ड्रोन की सहायता ली लेकिन शुभम का का कोई पता नही चल पाया है। हालांकि जिसके साथ शुभम घर से अपने दोस्त पुनीत के साथ आया था जिसे पुलिस ने अरेस्ट किया हुआ है उससे भी पूछताछ में अभी तक कोई जानकारी शुभम के बारे में नही मिल पायी है।जिसके चलते अब शुभम के पिता और परिजनों ने शुभम के साथ निकले दोस्तों पर शक जताया है शुभम के पिता का कहना है पुनीत से पुलिस सख्ती से पूछताछ नही कर रही है और न ही उसके दोस्तों से पूछताछ की गई है उन्होंने कहा कि
उनका बेटा कोई सुई तो नही है कि कंही गायब हो गई अब मिल नही रही उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक परिजनों के सामने उनके दोस्तों से पूछताछ नहीं कि उनका कहना है कि जिन गाड़ियों के साथ सारे दोस्त घूमने निकले थे वो गाड़ियां भी पुलिस उन लोगों से साथ लाने को कहे जिससे शुभम को ढूंढने में कोई सुराग हाथ लग सके।
बाईट,,,, कृष्ण चंद
शुभम के पिता

वंही कटलाह पँचायत के उप प्रधान अंकुश लखटा का कहना है कि शुभम पुनीत के साथ घर को आया और उसे रास्ते मे पता नही चला कि शुभम कंहा उतरा और कंहा गया ये सारी बाते गुमराह करने वाली है उन्होंने कहा कि पुनीत रात को जंगल मे गाड़ी घुमाता रहा और सुबह उसने घर वालों को ये तक नही बताया कि शुभम घर नही आया और उसका सामान भी किसी दूसरे के पास दे दिया जिसके चलते अब उनका शक ओर गहरा गया है।अंकुश लखटा ने पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस मामले की गम्भीरता से जांच की जाए जिससे शुभम का पता च सके साथ ही उन्होंने मीडिया से भी शुभम को ढूंढने में सहयोग की अपील की है।

बाईट,,,, अंकुश लखटा
उप प्रधान कटलाह पँचायत
Conclusion:

वंही इस मामले को लेकर डीएसपी कुलविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रिमांड ओर लिए गए आरोपी पुनीत से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसका रिमांड भी तीन दिन तक ओर बढ़ा दिया गया है उन्होंने कहा परिजनों की मांग पर शुभम के सभी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और आगे भी पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए तलाशी अभियान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.