शिमला: मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमणियन को शुक्रवार को हिमाचल हाईकोर्ट से विदाई दी गई. इस मौके पर न्यायधीश त्रिलोक सिंह चौहान के अलावा हाईकोर्ट के सभी न्यायधीश मौजूद रहे.
विदाई समारोह के दौरान मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमणियन ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि स्वागत के तीन महीने के भीतर ही विदाई मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि काम जुनून और लगन के साथ किया जाए तो ये खुशी का पल बन जाता है. उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के रूप में हिमाचल हाईकोर्ट में हुई उनकी पोस्टिंग ने उन्हें प्रकृति के नजदीक रहकर जीवन जीना सिखाया.
इस अवसर पर प्रदेश महाधिवक्ता अशोक शर्मा, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राजेश शर्मा, बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव जीवन ने संबोधन में कहा कि मुख्य न्यायाधीश लोकप्रिय, न्यायप्रिय और जूनियर वकीलों को प्रोत्साहित करने वाले हैं.
बता दें कि 22 जून को ही वी रामासुब्रमणियन ने हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी. अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है.