शिमला: कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्थापित राज्य नियंत्रण कक्ष में अभी तक 1200 से अधिक फोन कॉल आ चुके हैं. जिनमें 88 फीसदी से अधिक लोगों की मांग वापस अपने घर आने की है. ETV भारत से खास बातचीत में प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि राज्य के बाहर मौजूद हिमाचलियों की हर प्रकार से सहायता की जाएगी.
प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं को संबंधित राज्य सरकार और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन तक पहुंचा रही है ताकि बाहरी राज्यों में भी हिमाचलियों को परेशानी का सामना न करना पड़े. ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम में हर समय उच्च अधिकारी मौजूद रहते हैं ताकि बाहर के प्रदेशों में काम करने गए या किसी अन्य कारण से फंस गए हिमाचलियों की समस्या का सही तरीके से और समय रहते निदान किया जा सके.
उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है. जिनमें चार टीमें काम कर रही है, क्योंकि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे और दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बारी-बारी संचालित की जा रही है. विशेष फोन नंबर राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष कर्मचारियों द्वारा चौबीसों घंटे संचालित किया जाता है.
ओंकार शर्मा ने कहा की यदि कोई हिमाचली बाहरी राज्यों में फंसा है तो वह 0177- 2626076, 2626077, 2622204, 2629688 या 2629939 पर संपर्क कर सकते हैं. ऐसे व्यक्ति की प्रदेश सरकार पूरी सहायता करेगी. उस राज्य से संपर्क कर फंसे हुए व्यक्ति की मदद की जाएगी.
प्रधान सचिव ने आग्रह किया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा की इस घड़ी में जो व्यक्ति जहां हैं, वहीं रहें, जिससे की व्यक्ति खुद सुरक्षित रहे और परिवार भी सुरक्षित रहे. इस महामारी से बचने का केवल यही एक तरीका है.
ये भी पढ़ें: ऊना में कोरोना विस्फोट! 12 पॉजिटिव केस आने के बाद सीमाएं सील, नहीं मिलेगी कर्फ्यू में ढील