शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 16 जुलाई से अंडर ग्रेजुएट के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू करेगा. विश्वविद्यालय ने यूजी की परीक्षाओं को लेकर संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके तहत 16 जुलाई से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू की जाएंगी जो 31 जुलाई तक चलेंगी.
एचपीयू 31 जुलाई तक नियमित छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाएगा और इसके बाद छात्रों की र-अपीयर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जाएगी. एचपीयू की ओर से अभी संभावित शेड्यूल ही परीक्षाओं को लेकर जारी किया गया है. इस पर अंतिम मोहर छात्रों की आपत्तियां आने के बाद ही लगाई जाएगी. छठे सेमेस्टर की नियमित परीक्षा के बाद एचपीयू की ओर से दूसरे और चौथे सेमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाएं करवाई जाएंगी जो 5 अगस्त तक चलेगी.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी की ओर से परीक्षाओं को लेकर ये शेड्यूल जारी किया गया है. छात्रों की सुविधा के लिए शेड्यूल को एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है. वहीं, तय की गई डेट शीट पर छात्रों को अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने का समय भी विश्वविद्यालय ने दिया है. यदि विश्वविद्यालय की ओर से संभावित तय शेड्यूल को लेकर किसी तरह की कोई आपत्ति विश्वविद्यालय के समक्ष आती है तो इसमें आंशिक रूप से बदलाव भी छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से किया जाएगा.
एचपीयू ने यूजी परीक्षाओं की जो डेटशीट जारी की है उसमें छात्रों के साथ ही कॉलेज के प्रचार्यों को अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए निर्देश और समय एचपीयू की ओर से दिया गया है. आपत्तियां तय किए गए शेड्यूल पर एचपीयू ने मांगी है. छात्रों और कॉलेजों के प्रचार्यों को तय डेटशीट में बदलाव के लिए अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए सूचना एचपीयू की कंडक्ट ब्रांच को 27 जून तक देनी होगी. इस तय तिथि तक अगर एचपीयू के पास कोई आपत्ति नहीं आती है तो जो शेड्यूल परीक्षाओं को लेकर तय किया गया है उसी के अनुसार परीक्षाएं करवाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: दोपहर बाद हमीरपुर पहुंचेगी शहीद अंकुश की पार्थिव देह, चंडीगढ़ के रास्ते पैतृक गांव लाया जाएगा