शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपना 86वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. होली लॉज में वीरभद्र सिंह ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ केक काटा. इस दौरान काफी तादाद में वीरभद्र सिंह को बधाई देने के लिए समर्थक और कांग्रेसी नेता सुबह से होली लॉज पहुंच रहे हैं. होली लॉज में पहाड़ी वाद्ययंत्रों के साथ समर्थक पहुंचे और नाटी डाली.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा की उन्होंने महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी का युग देखा है और वे प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री रहे और केंद्र में मन्त्री भी बने. उनका जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है. लंबे समय से लोगों की सेवा करते आये है और वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और मरते दम तक कांग्रेस की सेवा करते रहेगें.
वहीं जब वीरभद्र सिंह से 7वीं बार मुख्यमंत्री बनने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी कोई इच्छा नही है लेकिन जनता क्या कर दे. इसका किसी को कोई पता नहीं है. वीरभद्र सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में पुनर्गठन की बात कही और कहा कि केंद्र में पुराने नेताओं को मार्गदर्शन लेना चाहिए और नए कार्यकर्ताओं को आगे आना चाहिए. लोकसभा में मिली हार से हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है बल्कि जोश के साथ दोबारा पार्टी को मजबूत करना चाहिए.