ETV Bharat / city

किन्नौर में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों पर कोरोना की मार, सरकार से की टैक्स में रियायत की मांग

किन्नौर में कोरोना महामारी की मार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के व्यापार पर भी पड़ी है. आलम ये है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के व्यापारी दुकान का खर्च भी नहीं निकाल पा रहे हैं, जिससे उन्होंने सरकार से टेक्स में रियायत और आयात-निर्यात पर खर्च होने वाले किराए को कम करने की मांग की है.

किन्नौर
Kinnaur
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 4:01 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का व्यापार करने वाले कारोबारियों पर कोरोना की भारी मार पड़ी है. दरअसल कोरोना महामारी के चलते व्यापार में व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है, जिससे दुकानदार दुकानों का किराया भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व मोबाइल व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें टेक्स में रियायत दी जाए, ताकि वो अपनी रोजी रोटी चला सके.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के व्यापारी कुलवंत नेगी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उनके व्यापार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है, जिससे केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर लगने वाले कर को कम किया जाना चाहिए. साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के वाहन किराया कम करने और जीएसटी में रियायत दी जानी चाहिए.

वीडियो

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री भी अब कम हो गई है और जीएसटी की भरपाई के लिए जब सीए के पास जाते है तो वहां भी मोटी फीस वसूली जाती है. ऐसे में कमाई से अधिक खर्चे आ रहे है, जिससे हमारी जीविका भी प्रभावित हुई है.

बता दें कि लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व मोबाइल फोन बेचने वाले व्यापारियों ने सरकार के सामने अपनी व्यथा रखी है. साथ ही जीएसटी को कम करने और आयात-निर्यात पर रियायत देने की मांग की है, ताकि कोरोना महामारी के नुकसान से बाहर निकल सके.

ये भी पढ़ें: इम्युनिटी बूस्टर सीबकथोर्न विकल्प बनेगा हिमाचल, चीन से आयात बंद

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का व्यापार करने वाले कारोबारियों पर कोरोना की भारी मार पड़ी है. दरअसल कोरोना महामारी के चलते व्यापार में व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है, जिससे दुकानदार दुकानों का किराया भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व मोबाइल व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें टेक्स में रियायत दी जाए, ताकि वो अपनी रोजी रोटी चला सके.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के व्यापारी कुलवंत नेगी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उनके व्यापार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है, जिससे केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर लगने वाले कर को कम किया जाना चाहिए. साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के वाहन किराया कम करने और जीएसटी में रियायत दी जानी चाहिए.

वीडियो

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री भी अब कम हो गई है और जीएसटी की भरपाई के लिए जब सीए के पास जाते है तो वहां भी मोटी फीस वसूली जाती है. ऐसे में कमाई से अधिक खर्चे आ रहे है, जिससे हमारी जीविका भी प्रभावित हुई है.

बता दें कि लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व मोबाइल फोन बेचने वाले व्यापारियों ने सरकार के सामने अपनी व्यथा रखी है. साथ ही जीएसटी को कम करने और आयात-निर्यात पर रियायत देने की मांग की है, ताकि कोरोना महामारी के नुकसान से बाहर निकल सके.

ये भी पढ़ें: इम्युनिटी बूस्टर सीबकथोर्न विकल्प बनेगा हिमाचल, चीन से आयात बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.