किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन लोगों को बिजली, पानी और सड़क की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कई इलाकों में लोग बिजली नहीं होने की वजह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.
जिला के ऊपरी क्षेत्र कुनोचारनग, छितकुल, चुलिंग, हांगो, चांगो, ठंगी, रोपा वेली, शलखर, सुमरा में पिछले छह दिनों से लोग अंधेरे में रहने में रहने को मजबूर हैं. किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब बिना बिजली के लोगों के कई काम प्रभावित हो रहे हैं. दूरदराज क्षेत्रों में लोगों का जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है. बिजली नहीं होने की वजह से मोबाइल फोन भी बंद है.
वहीं, इस बारे में उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद का कहना है कि बर्फबारी की वजह से जिला के कई इलाकों में बिजली के खंभे और तारों के टूटने का मामला सामने आया है. विद्युत विभाग बर्फबारी में भी बिजली बहाली के लिए काम कर रहा है जो सराहनीय है. दूरदराज क्षेत्रों में भी मौसम साफ होते ही बिजली बहाल की जाएगी.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी बनी मुसीबत, लोगों की परेशानी के देखते हुए DC ने दिए ये आदेश