शिमला: भारत निर्वाचन आयोग ने देश में 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और मतगणना 2 नवंबर को कराई जाएगी. हिमाचल प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है.
चुनावों को लेकर गजट नोटिफिकेशन पहली अक्टूबर को होगी. इसके बाद नॉमिनेशन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 8 अक्टूबर को नॉमिनेशन भरने की अंतिम तारीख होगी. 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. 16 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को काउंटिंग होगी.
हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होना है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया और जुब्बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. अर्की सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई है.
बता दें कि होटल पीटरहॉफ शिमला में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहे. बैठक में उपचुनावों को लेकर गंभीर मंथन की खबर है.
ये भी पढ़ें: पीटरहॉफ में हुआ भाजपा का मंथन, भविष्य की रणनीति पर भी हुई चर्चा