शिमलाः राजधानी के रोहडू़ विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. इसे लेकर शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र बडियारा, चिढ़गांव और संदासु का दौरा किया. मंत्री ने इस बारे में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जिसमें प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए.
सुरेश भारद्वाज ने प्रभावितों के प्रति हिमाचल सरकार की संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से हुए नुकसान का जल्द से जल्द आकलन कर इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए जल्द सहायता उपलब्ध करवाई जा सके.
मंत्री ने बंद सड़कों को जल्द खुलवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए और जिन सड़कों को ठीक करने में लंबा समय लग सकता है, उसके लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को भी कहा गया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संभावित भू-स्खलन स्थानों और खराब सड़कों को समय पर ठीक करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिये.
शिक्षा मंत्री ने इस दौरान बागवानी और कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रभावित बागवानों व कृषकों के नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से लोगों के लिए जलापूर्ति की सुविधा को निरंतर बनाए रखने के लिए सही कदम लेने को भी कहा गया.
ये भी पढ़ें- चिड़गांव में फटा बादल, पुल और घराट समेत महिला मंडल भवन क्षतिग्रस्त