ETV Bharat / city

रोहड़ू में बादल फटने से हुए नुकसान का शिक्षा मंत्री ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - चिढ़गांव

शिमला के रोहडू़ विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों बादल फटने से हुए नुकसान को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने चिढ़गांव, बडियारा और संदासु का दौरा किया.

Education Minister visits cloudburst affected area
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 2:13 PM IST

शिमलाः राजधानी के रोहडू़ विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. इसे लेकर शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र बडियारा, चिढ़गांव और संदासु का दौरा किया. मंत्री ने इस बारे में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जिसमें प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए.


सुरेश भारद्वाज ने प्रभावितों के प्रति हिमाचल सरकार की संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से हुए नुकसान का जल्द से जल्द आकलन कर इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए जल्द सहायता उपलब्ध करवाई जा सके.


मंत्री ने बंद सड़कों को जल्द खुलवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए और जिन सड़कों को ठीक करने में लंबा समय लग सकता है, उसके लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को भी कहा गया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संभावित भू-स्खलन स्थानों और खराब सड़कों को समय पर ठीक करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिये.


शिक्षा मंत्री ने इस दौरान बागवानी और कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रभावित बागवानों व कृषकों के नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से लोगों के लिए जलापूर्ति की सुविधा को निरंतर बनाए रखने के लिए सही कदम लेने को भी कहा गया.

ये भी पढ़ें- चिड़गांव में फटा बादल, पुल और घराट समेत महिला मंडल भवन क्षतिग्रस्त

शिमलाः राजधानी के रोहडू़ विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. इसे लेकर शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र बडियारा, चिढ़गांव और संदासु का दौरा किया. मंत्री ने इस बारे में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जिसमें प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए.


सुरेश भारद्वाज ने प्रभावितों के प्रति हिमाचल सरकार की संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से हुए नुकसान का जल्द से जल्द आकलन कर इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए जल्द सहायता उपलब्ध करवाई जा सके.


मंत्री ने बंद सड़कों को जल्द खुलवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए और जिन सड़कों को ठीक करने में लंबा समय लग सकता है, उसके लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को भी कहा गया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संभावित भू-स्खलन स्थानों और खराब सड़कों को समय पर ठीक करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिये.


शिक्षा मंत्री ने इस दौरान बागवानी और कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रभावित बागवानों व कृषकों के नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से लोगों के लिए जलापूर्ति की सुविधा को निरंतर बनाए रखने के लिए सही कदम लेने को भी कहा गया.

ये भी पढ़ें- चिड़गांव में फटा बादल, पुल और घराट समेत महिला मंडल भवन क्षतिग्रस्त

Intro:शिमला के रोहडू विधानसभा क्षेत्र बीते दिन बदल फटने से काफी नुक्सान हुआ है ! सोमवार को शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र बडियारा, चिढ़गांव और संदासु का दौरा किया ! उन्होंने इस संबंध में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली और प्रभावितों को तुरंत हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।
सुरेश भारद्वाज ने प्रभावितों के प्रति प्रदेश सरकार की संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। Body:उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से हुए नुकसान का जल्द से जल्द आंकलन कर रिपोर्ट सरकार को सौंपने के आदेश दिए, ताकि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जल्द सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने बंद सड़कों को जल्द खुलवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए और जिन सड़कों को ठीक करने में लंबा समय लग सकता है, उसके लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संभावित भू-स्खलन स्थानों तथा खराब सड़कों को समय पर दुरूस्त करने के उचित कदम उठाने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने बागवानी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रभावित बागवानों व कृषकों के नुकसान को भी आंकलित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग लोगों को जलापूर्ति की सुविधा को निरंतर बनाए रखने के लिए प्रभावी पग उठाने के निर्देश दिए। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.