शिमला: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं छात्रों की कोचिंग पर कोरोना संकट में भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, क्योंकि अभी भी छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही है. छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग देने का काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड एडू-टेक प्लेटफार्म 'एम्बाइब' की ओर से किया जा रहा है.
बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड एडू-टेक प्लेटफार्म 'एम्बाइब' की ओर से ऑनलाइन कोचिंग देने के लिए मंगलवार को एक वेबिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुनील गुप्ता, सचिव राजीव शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा मौजूद रहे.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि एम्बाइब की ओर से ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किए जा रहे इस सराहनीय प्रयास से देश और प्रदेश के विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा और शिक्षा का स्तर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आरंभ की गई 'मेधा प्रोत्साहन' योजना के तहत अन्य राज्यों में चयनित किए कोचिंग संस्थानों में 182 चयनित विद्यार्थियों को कोचिंग प्रदान करवाई गई है, जिस पर लगभग 1.49 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 के दौर में विद्यार्थियों की तैयारी में निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से 'एम्बाइब' सहायक सिद्ध हुआ है. इसके अलावा दसवीं और जमा दो विज्ञान संकाय के 1160 और स्नातक स्तर के 1205 विद्यार्थी इस ऑनलाइन सुविधा का निशुल्क लाभ उठा रहे हैं.
बीजेपी नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि एम्बाइब की ऑनलाइन तैयारी के लिए एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को जेईई, आईएएस, एसएससी, रेलवे, रक्षा सेवाओं, नेट, सेट आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है. इसी बीच एम्बाइब के निदेशक देवेन्द्र गौड़ ने इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर के निदेशक पर नियमों के विपरीत भर्ती करने पर गिरी गाज, MHRD ने भेजा छुट्टी पर