ETV Bharat / city

Russia Ukraine Crisis: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दिलाया भरोसा, हर संभव कदम उठाएगी सरकार

यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव को देखते हुए हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भरोसा दिलाया है कि सरकार इस बारे में हर संभव मदद करेगी. हिमाचल के भी कई बच्चे वहां राजधानी कीव में डॉक्टरी (Russia Ukraine Crisis) की पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि परिजन अपने बच्चों के साथ मोबाइल के जरिए लगातार संपर्क में हैं और फिलहाल किसी तरह की अप्रिय स्थिति वहां नहीं आई है. उन्होंने कहा कि यदि फिर भी अभिभावकों की तरफ से कोई मांग आती है तो सरकार तत्परता से कदम उठाएगी.

Govind Thakur on Russia Ukraine Crisis
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 7:32 PM IST

शिमला: यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव को देखते हुए हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भरोसा दिलाया है कि सरकार इस बारे में हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि अभी हिमाचल में किसी अभिभावक ने सरकार से बच्चों की वापसी को लेकर संपर्क नहीं किया है. यूक्रेन में 20 हजार के करीब भारतीय मौजूद हैं और उनमें से 18 हजार के करीब छात्र हैं.

हिमाचल के भी कई बच्चे वहां राजधानी कीव में डॉक्टरी (Russia Ukraine Crisis) की पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि परिजन अपने बच्चों के साथ मोबाइल के जरिए लगातार संपर्क में हैं और फिलहाल किसी तरह की अप्रिय स्थिति वहां नहीं आई है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भारतीय दूतावास भी स्थिति पर नजर रखे हुए है. केंद्र सरकार भी सतर्क है. अभिभावकों को इस बारे में गाइड किया गया है कि संकट की स्थिति में किस तरह मदद हासिल की जाए.

उन्होंने कहा कि यदि फिर भी अभिभावकों की तरफ से कोई मांग (Govind Thakur on Russia Ukraine Crisis) आती है तो सरकार तत्परता से कदम उठाएगी. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अगर वर्तमान समय में भी कोई भारतीय नागरिक यूक्रेन से वापस हिमाचल आना चाहता है तो वह आराम से आ सकता है अगर किसी छात्र या नागरिक को भारत वापस आने में कोई भी परेशानी हो तो वहां स्थित दूतावास से संपर्क कर सकते हैं. हिमाचल सरकार भी विकट परिस्थितियों में दूतावास से संपर्क करेगी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई सूचना नहीं है किसी नागरिक को यूक्रेन में कोई परेशानी झेलनी पड़ी हो, लेकिन फिर भी भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि अभी तक यूक्रेन में रह रहे या पढ़ाई कर रहे हिमाचलियों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है, लेकिन भारत सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें- लोगों में जयराम सरकार का खौफ, कांग्रेस की सदस्यता लेंगे तो परिवार पर दबाव का डर: दीपा दास मुंशी

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी है सोलन की बेटी, मां-बाप को सता रही चिंता

शिमला: यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव को देखते हुए हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भरोसा दिलाया है कि सरकार इस बारे में हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि अभी हिमाचल में किसी अभिभावक ने सरकार से बच्चों की वापसी को लेकर संपर्क नहीं किया है. यूक्रेन में 20 हजार के करीब भारतीय मौजूद हैं और उनमें से 18 हजार के करीब छात्र हैं.

हिमाचल के भी कई बच्चे वहां राजधानी कीव में डॉक्टरी (Russia Ukraine Crisis) की पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि परिजन अपने बच्चों के साथ मोबाइल के जरिए लगातार संपर्क में हैं और फिलहाल किसी तरह की अप्रिय स्थिति वहां नहीं आई है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भारतीय दूतावास भी स्थिति पर नजर रखे हुए है. केंद्र सरकार भी सतर्क है. अभिभावकों को इस बारे में गाइड किया गया है कि संकट की स्थिति में किस तरह मदद हासिल की जाए.

उन्होंने कहा कि यदि फिर भी अभिभावकों की तरफ से कोई मांग (Govind Thakur on Russia Ukraine Crisis) आती है तो सरकार तत्परता से कदम उठाएगी. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अगर वर्तमान समय में भी कोई भारतीय नागरिक यूक्रेन से वापस हिमाचल आना चाहता है तो वह आराम से आ सकता है अगर किसी छात्र या नागरिक को भारत वापस आने में कोई भी परेशानी हो तो वहां स्थित दूतावास से संपर्क कर सकते हैं. हिमाचल सरकार भी विकट परिस्थितियों में दूतावास से संपर्क करेगी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई सूचना नहीं है किसी नागरिक को यूक्रेन में कोई परेशानी झेलनी पड़ी हो, लेकिन फिर भी भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि अभी तक यूक्रेन में रह रहे या पढ़ाई कर रहे हिमाचलियों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है, लेकिन भारत सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें- लोगों में जयराम सरकार का खौफ, कांग्रेस की सदस्यता लेंगे तो परिवार पर दबाव का डर: दीपा दास मुंशी

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी है सोलन की बेटी, मां-बाप को सता रही चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.