शिमला: प्रदेश में छात्राओं को मिलने वाली कल्पना चावला छात्रवृत्ति की सूची शिक्षा विभाग ने मेरिट के आधार पर जारी कर दी है. ये छात्रवृत्ति कक्षा में अव्वल आने वाले छात्राओं को दी जाएगी.
जारी की गई मैरिट सूची में छात्राओं के अंकों की प्रतिशतता, स्कूल का नाम, घर का पता, कैटेगरी, रोलनंबर सब जानकारी मुहैया करवाई गई है. बता दें कि कल्पना चावला छात्रवृत्ति के तहत 15 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति दी जा रही है.
जारी की गई सूची में सत्र 2019-20 में 12वीं कक्षा की कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय की छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. विभाग की ओर से जारी सूची में कला संकाय में 815, कॉमर्स संकाय में 409, मेडिकल में 400, नॉन मेडिकल में 400 और मेडिकल और नॉन मेडिकल की संयुक्त संकाय में 44 छात्राओं के नाम की सूची जारी की गई है.