शिमला: राजधानी शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र शिमला में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के झटकों से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घर से बाहर निकल आए. जानकारी के अनुसार, शिमला में में 1 बजकर 20 मिनट पर झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान भूकंप का केंद्र शिमला में ही जमीन के नीचे 10 किमी अंदर तक था. शिमला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन-5 में आता है. हिमाचल प्रदेश में 3 दिन में तीसरा भूकंप आया है.
इससे पहले शनिवार को बिलासपुर में 10 बजकर 34 मिनट पर झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप का केंद्र बिलासपुर में ही जमीन के नीचे 7 किमी अंदर तक था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 रिक्टर स्कैल पर मापी गई थी. वहीं, शुक्रवार को चंबा में 12 बजकर 15 मिनट पर हल्के झटके महसूस किए गए थे. चंबा में रिक्टर स्केल पर 2.7 की तीव्रता से भूकंप आया था. चंबा जिले में ही जमीन के पांच किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र रहा था.
भूकंप आने से पर तुरंत घर से बाहर निकलें और खुले जगह पर जाएं. सिर को ढकें. बाहर ना निकल पाने की स्थिति में टेबल, कुर्सी या अन्य चीजों के नीचे खुद को छिपाएं. कोई मजबूत चीज न हो, तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज़ से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाएं.
गाड़ी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले मैदान में गाड़ी रोक लें.
ये भी पढ़ें: PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल