शिमला: हिमाचल में एक फिर भूकंप के झटकों से धरती हिली है. राजधानी शिमला में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. शिमला में सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
वहीं, हल्की तीव्रता होने के चलते लोगों को ये झटके ज्यादा महसूस नहीं हुए हैं. भूकंप का केंद्र शिमला से 10 किलोमीटर दूर बताई जा रही है. शिमला मौसम विभाग (meteorological department shimla) ने इसकी पुष्टि की है.
मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) राजेन्द्र पॉल ने कहा कि शिमला में सुबह करीब 8 बजे भूकंप के झटके आये हैं, लेकिन कम तीव्रता होने के चलते लोगों को ज्यादा झटके महसूस नहीं हुए. राहत की बात यह है कि इसमें अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बता दें प्रदेश के चम्बा, लाहौल स्पीति में भी भूकंप आते रहे हैं. भूकंप की दृष्टि से किन्नौर, शिमला, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिले संवेदनशील जोन में आते हैं.
ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, CM जयराम ठाकुर करेंगे मुआयना
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार, हिमाचल के इन 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी