शिमला: सूबे की राजधानी शिमला में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. रिज मैदान के पास शरारती तत्वों द्वारा शराब पीकर महिला पर्यटकों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम रिज मैदान के समीप शरारती तत्वों ने शराब पीकर जमकर हुड़दंग मचाया. वहीं, महिला पर्यटकों के साथ छेड़खानी भी की. मौके पर तैनात पुलिस कर्मी ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. बाद में क्यूआरटी टीम ने शरारती तत्वों को काबू में किया.