शिमला: हिमाचल पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा (himachal police action against drugs) कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बुधवार देर रात जिला शिमला के जुब्बल में नशे की खेप के साथ दो लोगों को (drug smugglers arrested in shimla) पकड़ा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात जुब्बल में पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पांगला पुल के पास पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को रोका. तलाशी के दौरान 535 ग्राम चरस (charas recovered in shimla) बरामद हुई. दोनों आरोपी नवीन चौहान और उपेंद्र सिंह उत्तराखंड के रहने वाले हैं. पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है.
बता दें, बीते दिन रोहड़ू में एक महिला 1 किलो 644 ग्राम चरस के साथ पकड़ी गई थी. शिमला एसपी डॉ. मोनिका (sp shimla on drug case) ने मामले की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. नशा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, कुल्लू में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार