शिमल: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष (Himachal Pradesh Board of School Education Chairman) डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात (Suresh Kumar Soni meets Union Education Minister Dharmendra Pradhan) की. इस दौरान उन्होंने बोर्ड की काफी समय से उठाई जा रही मांग यानी बोर्ड को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर किया जाये, इस पर विस्तार से चर्चा की.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इस मौके पर शिक्षा मंत्री, भारत सरकार को यह भी अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 1968 के द्वारा अस्तित्व में आया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से पहली बार आयकर विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के खातों की जांच और मूल्यांकन किया गया और आयकर विभाग द्वारा बोर्ड पर आयकर लगाया गया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बोर्ड को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर किया जाने की गुजारिश की.
उनके द्वारा यह भी अवगत करवाया गया कि बोर्ड द्वारा इससे पहले भी यह मामला शांता कुमार, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व तत्कालीन शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज एवं जगत प्रकाश नड्डा, तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के माध्यम से उठाया गया है. पूरे मामले को ध्यान से सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दस्तावेजों सहित मामले को सम्बन्धित विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया है, जिसके बारे में उनके द्वारा बोर्ड कार्यालय को भी मेल के माध्यम से अवगत करवाया गया है.
- विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP