शिमलाः हिमाचल प्रदेश के वन विभाग को नया हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स मिल गया है. इस पद पर 1985 बैच की आईएफएस अधिकारी डॉ. सविता शर्मा नियुक्ति हुई हैं. डॉ. सविता विभाग सर्वोच्च पद पर बैठने वाली पहली महिला आईएफएस अधिकारी हैं
स्पेशल सलेक्शन कमेटी की सलाह पर प्रदेश सरकार ने डॉ. सविता की नियुक्ति की है. सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. वन विभाग के मुखिया के पद की दौड़ में दो महिला अधिकारी भी शामिल थीं. जिसमें से महिला शक्ति के हाथ विभाग की कमान आ गई है.
बता दें कि 1985 बैच की आईएफएस अधिकारी सविता विभाग के सर्वोच्च पद पर बैठने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. सविता शर्मा पीसीसीएफ हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स रहे अजय कुमार की पत्नी हैं और पीसीसीएफ वन्यजीव का पद संभाल रही हैं. सविता के पति अजय कुमार आज ही के दिन रिटायर हो रहे हैं.
गौर रहें कि 24 अगस्त को नए पीसीसीएफ की नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति की बैठक हो चुकी है. जिसमें दो महिला अफसर दौड़ में थी दूसरी महिला 1986 बैच की थी. जिसमें वरिष्ठता के आधार पर डॉ. सविता को इस पद पर तैनाती दी गई है.
ये भी पढ़ेंः इस परियोजना से संवर रहे पुराने जलस्त्रोत, लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की भी हो रही कोशिश