ETV Bharat / city

डॉ. अनिता महाजन को मिली नई जिम्मेदारी, हिमाचल के स्वास्थ्य निदेशक के तौर पर देंगी सेवाएं - Voluntary Retirement Scheme

डॉ. अनिता महाजन अब हिमाचल के नए स्वास्थ्य निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं देंगी. इससे पहले डॉ. अनिता महाजन विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थी, लेकिन उन्हें अब संयुक्त निदेशक पद से पदोन्नत कर निदेशक बनाया गया है.

हिमाचल स्वास्थ्य निदेशक
हिमाचल स्वास्थ्य निदेशक
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 6:38 PM IST

शिमला: स्वास्थ्य विभाग में अब स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अनिता महाजन (New Health Director Dr. Anita Mahajan) होंगी. इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. डॉ. अनिता महाजन इससे पहले विभाग में संयुक्त निदेशक (Joint director) के पद पर कार्यरत थी. स्वास्थ्य निदेशक भरतभूषण कटोच के 30 जुलाई को सेवानिवृत होने के बाद अनिता महाजन को अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया था, लेकिन उन्हें अब संयुक्त निदेशक पद से पदोन्नत कर निदेशक बनाया गया है.

अनिता महाजन का जन्म गांव हरिपुर, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा में हुआ है. उनके पति डॉ. अनिल महाजन भी स्वास्थ्य विभाग में बतौर उप निदेशक स्वास्थ्य से वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) लेकर सेवा से भारमुक्त हुए थे. डॉ. अनिता महाजन ने 30 जुलाई 1986 को बतौर स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुर में अपनी जॉइनिंग दी थी, उन्होंने 15 साल शाहपुर में कार्य किया. उसके बाद देहरा और देहरा के बाद 2015 में टीबीएस धर्मपुर वरिष्ठ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और डायरेक्टर एसटीडीसी कम आईआरएल में अपनी जॉइनिंग दी.

वहीं, उसके बाद 30 जुलाई 2020 को उन्होंने निदेशालय में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य के पद पर सेवाएं दी. अब वे स्वास्थ्य निदेशक के पद पर सेवाएं देंगी. अनिता महाजन ने कहा कि वे जिस प्रकार से ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दे रही हैं, आगे भी वे इसी तरह से ईमानदारी के साथ बेहतरीन सेवाएं देती रहेंगी.

शिमला: स्वास्थ्य विभाग में अब स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अनिता महाजन (New Health Director Dr. Anita Mahajan) होंगी. इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. डॉ. अनिता महाजन इससे पहले विभाग में संयुक्त निदेशक (Joint director) के पद पर कार्यरत थी. स्वास्थ्य निदेशक भरतभूषण कटोच के 30 जुलाई को सेवानिवृत होने के बाद अनिता महाजन को अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया था, लेकिन उन्हें अब संयुक्त निदेशक पद से पदोन्नत कर निदेशक बनाया गया है.

अनिता महाजन का जन्म गांव हरिपुर, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा में हुआ है. उनके पति डॉ. अनिल महाजन भी स्वास्थ्य विभाग में बतौर उप निदेशक स्वास्थ्य से वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) लेकर सेवा से भारमुक्त हुए थे. डॉ. अनिता महाजन ने 30 जुलाई 1986 को बतौर स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुर में अपनी जॉइनिंग दी थी, उन्होंने 15 साल शाहपुर में कार्य किया. उसके बाद देहरा और देहरा के बाद 2015 में टीबीएस धर्मपुर वरिष्ठ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और डायरेक्टर एसटीडीसी कम आईआरएल में अपनी जॉइनिंग दी.

वहीं, उसके बाद 30 जुलाई 2020 को उन्होंने निदेशालय में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य के पद पर सेवाएं दी. अब वे स्वास्थ्य निदेशक के पद पर सेवाएं देंगी. अनिता महाजन ने कहा कि वे जिस प्रकार से ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दे रही हैं, आगे भी वे इसी तरह से ईमानदारी के साथ बेहतरीन सेवाएं देती रहेंगी.

ये भी पढे़ं- हिमाचल को 5 महीनों में केंद्र से मिली 1801 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मदद, इसलिए CM ने लिया था ये फैसला

ये भी पढ़ें: धमकी मामले में सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को किया सूचित, MLA और VVIP की सुरक्षा का होगा आकलन: CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.