ETV Bharat / city

Covid-19 वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी डॉक्टर संक्रमित, मचा हड़कंप

देश-प्रदेश में लगातार कोविड-19 वैक्सीनेशन का दौर चला हुआ है. राजधानी शिमला में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 10:06 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला के डीडीयू अस्पताल में तैनात पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित पाए गए हैं. उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर के संक्रमित आने के बाद अस्पताल के अन्य कर्मियों में हड़कंप है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर कुछ दिन पहले अस्पताल में तैनात कर्मियों से मिले थे.

वैक्सिन को दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित

बता दें कि डीडीयू अस्पताल के डॉक्टर को कोरोना वैक्सिन की पहली डोज 30 जनवरी को लगी थी. इसके बाद 1 मार्च को दूसरी डोज लगाई गई थी. कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज लेने के ठीक चौदह दिन बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीडीयू एमएस डॉ. रमेश चौहान ने बताया की कोरोना संक्रमित आए डॉक्टर को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा जाएगा.

डॉक्टर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित डॉक्टर की पत्नी और बेटी को बुखार होने की शिकायत पर सोमवार को अस्पताल लाया गया था. एहतियातन कोविड-19 टेस्ट करवाया गया. डॉक्टर की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी बेटी का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया है. डॉक्टर के माता-पिता का भी आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है. बता दें कि तीन-चार दिन पहले सोलन जिले में एक महिला डॉक्टर भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद पॉजिटिव पाई गई थीं.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन लगने के बाद महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए मुंबई भेजा गया सैंपल

शिमला: राजधानी शिमला के डीडीयू अस्पताल में तैनात पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित पाए गए हैं. उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर के संक्रमित आने के बाद अस्पताल के अन्य कर्मियों में हड़कंप है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर कुछ दिन पहले अस्पताल में तैनात कर्मियों से मिले थे.

वैक्सिन को दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित

बता दें कि डीडीयू अस्पताल के डॉक्टर को कोरोना वैक्सिन की पहली डोज 30 जनवरी को लगी थी. इसके बाद 1 मार्च को दूसरी डोज लगाई गई थी. कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज लेने के ठीक चौदह दिन बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीडीयू एमएस डॉ. रमेश चौहान ने बताया की कोरोना संक्रमित आए डॉक्टर को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा जाएगा.

डॉक्टर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित डॉक्टर की पत्नी और बेटी को बुखार होने की शिकायत पर सोमवार को अस्पताल लाया गया था. एहतियातन कोविड-19 टेस्ट करवाया गया. डॉक्टर की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी बेटी का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया है. डॉक्टर के माता-पिता का भी आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है. बता दें कि तीन-चार दिन पहले सोलन जिले में एक महिला डॉक्टर भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद पॉजिटिव पाई गई थीं.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन लगने के बाद महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए मुंबई भेजा गया सैंपल

Last Updated : Mar 16, 2021, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.