शिमला: इंदिरा गांधी खेल परिसर(Indira Gandhi Sports Complex) में दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता(District Level Table Tennis Competition) शुरू हो गई है. इस प्रतियोगिता का आयोजन शिमला एसडीटीटीए द्वारा करवाया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 80 के लगभग प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. दो दिवसीय प्रतियोगिता में 11,15,17,19 साल के अलावा महिला-पुरुष व वैटर्न वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं.
जिला शिमला टेबल टेनिस एसोसिएशन(Shimla Table Tennis Association) के प्रेस सचिव सोमू राय ने बताया कि हर साल एसोसिएशन की ओर से टेबल टेनिस प्रतियोगिता(District Level Table Tennis Competition) करवाई जाती थी, लेकिन कोरोना की वजह से हम पिछले दो सालों से आयोजन नहीं कर पा रहे थे. अब धीरे-धीरे सभी खेल गतिविधियां शुरू होने लगी है. ऐसे में जिला एसोसिएशन की ओर से यह टेबल टेनिस प्रतियोगिता(District Level Table Tennis Competition) करवाई जा रही है. इस प्रतियोगिता में सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन किया जा रहा है.
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन धर्मशाला में 1 से 4 अक्टूबर तक होने वाली राज्य स्तर की प्रतियोगिता(state level competition) के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चे शारीरिक और मानसिक दृष्टि से भी मजबूत होते हैं और युवा नशे से भी दूर रहते हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक होंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश